ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतबच्चों को गुणवत्तापरक मिलेगा एमडीएम : बीएसए

बच्चों को गुणवत्तापरक मिलेगा एमडीएम : बीएसए

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठकें की गई, जिसमें पठन पाठन समेत कई गतिविधियों पर विचार विमर्श किया...

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठकें की गई, जिसमें पठन पाठन समेत कई गतिविधियों पर विचार विमर्श किया...
1/ 2उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठकें की गई, जिसमें पठन पाठन समेत कई गतिविधियों पर विचार विमर्श किया...
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठकें की गई, जिसमें पठन पाठन समेत कई गतिविधियों पर विचार विमर्श किया...
2/ 2उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठकें की गई, जिसमें पठन पाठन समेत कई गतिविधियों पर विचार विमर्श किया...
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतFri, 04 Oct 2019 12:58 AM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठकें की गई, जिसमें पठन पाठन समेत कई गतिविधियों पर विचार विमर्श किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने टाह पौटा स्कूल का निरीक्षण किया।

शासनादेश केअनुसार, जिले के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई। पूर्व में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक प्रत्येक माह की तीन तारीख को निर्धारित रहती थी। उसी के अनुसार विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की जाती थी। पिछले माह शासनादेश आया कि अब प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक प्रत्येक माह के पहले बुधवार को हुआ करेगी ।

यह बैठकअक्टूबर माह में पहले बुधवार यानी दो अक्टूबर को होनी थी। मरौरी ब्लाक क्षेत्र के परिषदीय स्कूल टाह पौटा में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र स्वरूप ने निरीक्षण कर जिला विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक का अवलोकन किया। समिति के सदस्यों से बातचीत कर पठन-पाठन के माहौल पर विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई से कोई भी बच्चा ड्रापआउट न हो। प्रत्येक बच्चे का प्रवेश कराया जाएगा। मध्याहन में प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापरक भोजन दिया जा रहा है। अगर कहीं पर भोजन में शिकायत आती है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

उच्च प्राथमिक विद्यालय माला कॉलोनी में बैठक की अध्यक्षता परितोष वाला अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति ने की। बैठक में विद्यालयों में शिक्षक, अनुदेशक, शिक्षामित्र, की उपस्थिति पर चर्चा की गई। विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति तथा 60% से कम उपस्थित बच्चों के अभिभावकों से उनके ना आने के कारण पर चर्चा। नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक यूनिफार्म जूता मोजा स्कूल बैग स्वेटर आदि से लाभान्वित बच्चे तथा यूनिफार्म के भुगतान की स्थिति पर चर्चा की।

हाउस होल्ड सर्वे में चिन्हित आउट ऑफ स्कूल बच्चों के नामांकन की स्थिति और विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के लिए जिला मुख्यालय पर समायोजित करने पर विचार किया गया। बैठक में इंचार्ज प्रधानाध्यापक देवेंद्र कन्हैया, रश्मि तिवारी सहायक, मोहनी मंडल, रामप्रसाद सहित महेंद्र सिंह, कला चंद, मृत्युंजय, समीर, असीम, प्रवीन बैरागी, रविंद्र किशोर हाजरा, वीरेंद्र पाल, प्रमिला मंडल, रीता दास सहित विद्यालय प्रबंध समिति के तमाम सदस्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें