Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsCentral Health Team Inspects CHC for Malaria Prevention in Mudia Bilhara
सीएचसी पहुंची केन्द्रीय स्वास्थ्य टीम, मलेरिया कार्यक्रम की समीक्षा की
Pilibhit News - स्वास्थ्य विभाग की केंद्रीय टीम ने मंगलवार को सीएचसी का निरीक्षण किया। इस दौरान मलेरिया से बचाव के निर्देश दिए गए और जागरूकता कार्यों की समीक्षा की गई। मुड़िया बिलहरा गांव पर विशेष ध्यान दिया गया है,...
Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 21 May 2025 06:26 AM

स्वास्थ्य विभाग की केन्द्रीय टीम ने मंगलवार को सीएचसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मलेरिया से बचाव के निर्देश देते हुए बचाव व जागरूकता कार्यों की समीक्षा की। केन्द्रीय टीम की टॉप लिस्ट में मुड़िया बिलहरा गांव रहा। जोकि दो साल पहले संक्रामक मौतों के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की नजर रहा है।टीम में दिल्ली से आयी मलेरिया की टीम में डा. राहुल वर्मा, डा.अंकुश और जिला मलेरिया अधिकरी पंकज द्विवेदी शामिल रहे। सीएचसी के निरीक्षण दौरान टीम ने दवाओं की उपलब्धता, ओपीडी कक्ष देखा। अधीक्षक डा. आलमगीर से मलेरिया संबंधी जानकारी ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।