ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतन्यूरिया में धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा

न्यूरिया में धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा

न्यूरिया कस्बा से सोमवार शाम राम नवमी पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा श्रीकृष्ण माधो मन्दिर से शुरू होकर छोटे मन्दिर पहुंची। इसके बाद शोभायात्रा कस्बे के मोहल्ला...

न्यूरिया में धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतTue, 16 Apr 2019 01:51 AM
ऐप पर पढ़ें

न्यूरिया कस्बा से सोमवार शाम राम नवमी पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा श्रीकृष्ण माधो मन्दिर से शुरू होकर छोटे मन्दिर पहुंची। इसके बाद शोभायात्रा कस्बे के मोहल्ला ठाकुरद्वारा, खेडा, मो. यार खाँ होते हुए न्यूरिया बस स्टैंड के रास्ते नई बस्ती खव्वापुर पहुंची। शोभायात्रा का जगह जगह श्रद्धालुओं ने फूलों से स्वागत किया। साथ ही पूजा अर्चना की।

शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु जुलूस के शक्ल में आगे बढ़े। नवयुवक डीजे पर धार्मिक धुनों पर थिरकते नजर आए और कुछ पल के लिए पूरा माहौल श्रीराम के जयकारे से भक्तिमय हो गया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से न्यूरिया इंस्पेक्टर शहरोज अनवर, एसएसआई सतीश बाजपेई सहित पुलिस फोर्स मौजूद रहा। शोभायात्रा से श्रीकृष्ण माधो मन्दिर में विधिविधान से झंडा पूजन किया गया। यात्रा में देवी-देवताओं की झांकियां फूल व झालरों से सजे रथ पर चल रही थी। झांकियों को देख भक्त मंत्रमुग्ध हो गए। जगह- जगह शर्बत और ठंडे पानी की व्यवस्था की गई। शोभायात्रा में भगवान शंकर पार्वती, राम सीता की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा में डॉ. हरीश गुप्ता, हरद्वारी लाल, बंटी गुप्ता, संजू पांडेय, मुनीश राठौर, अनूप गुप्ता, रामू, गौरव शर्मा, राकेश,वीरेंद्र कुमार, सुरेश कुमार, हरी शंकर आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें