ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतसीतापुर आंख अस्पताल के संस्थापक डॉ.मेहरे का मनाया जन्मदिवस

सीतापुर आंख अस्पताल के संस्थापक डॉ.मेहरे का मनाया जन्मदिवस

सीतापुर आंख अस्पताल में पदमभूषण, पदमश्री डॉ.एमपी मेहरे का 120वां जन्मदिवस समारोह आयोजित किया गया। उनके किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी गई।...

सीतापुर आंख अस्पताल के संस्थापक डॉ.मेहरे का मनाया जन्मदिवस
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतSun, 01 Nov 2020 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

पीलीभीत। हिन्दुस्तान संवाद

सीतापुर आंख अस्पताल में पदमभूषण, पदमश्री डॉ.एमपी मेहरे का 120वां जन्मदिवस समारोह आयोजित किया गया। उनके किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। अस्पताल का सहयोग करने वाले दानदाताओं को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि डीएम पुलकित खरे ने डॉ.मेहरे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डीएम ने सीतापुर आंख अस्पताल का निरीक्षण किया। खाली पड़ी बिल्डिंग व भूमि खंउ के उपयोग के लिए आवश्यक दिशा निर्देश अफसरों को दिए। उन्होंने अस्पताल के कामकाज पर संतोष जताया। उन्होंने भविष्य में अस्पताल को जरूरतमंद और ग्रामीण क्षेत्रों तक अपनी सेवा प्रदेश व केंद्र सरकार की आंखों से संबंधित योजनाओं से जनता को लाभान्वित कराने के निर्देश दिए।

डीएम खरे ने सेवादार सरदार विरशा सिंह, फाउंडेशन आफ एक्सीलेंसी मुंबई के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, समाजसेवी अमृतलाल, समाजसेवी पदमा चंद्रा, राधामाधव संकीर्तन मंडल व वस्त्र संघ पूरनपुर, गन्ना समिति पूरनपुर, मोहनलाल जैन को अस्पताल में सहयोग करने पर सम्मानित किया। संचालन अमिताभ अग्निहोत्री ने किया। इस मौके पर सीतापुर नेत्र चिकित्सालय के एमओआईसी डा.एनके वालियान, एडीएम न्यायिक देवेंद्र प्रताप मिश्र, डीसीओ जितेंद्र कुमार मिश्र, देवेंद्र सिंह टोनी, डॉ.आस्था अग्रवाल, डॉ.बांकेलाल गंगवार, सुखवीर सिंह भदौरिया, गन्ना समिति पूरनपुर के अध्यक्ष मोहन सिंह, लक्ष्मीकांत भारद्वाज, मधु कुमार, कमल सक्सेना, कर्नल सुबोध समेत काफी लोग मौजूद रहे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े