शिक्षक-शिक्षिकाओं को अपार आईडी बनवाने के बारे में बताया
Pilibhit News - राजकीय बालिका इंटर कालेज में समग्र शिक्षा माध्यमिक द्वारा दो दिवसीय कॅरियर गाइडेंस प्रोग्राम का समापन हुआ। इसमें प्रधानाचार्यों और नोडल शिक्षकों को अपार आईडी बनवाने, खान एकेडमी पर नामांकन कराने और...
समग्र शिक्षा माध्यमिक की ओर से राजकीय बालिका इंटर कालेज में दो दिवसीय कॅरियर गाइडेंस प्रोग्राम फार गर्ल्स शिविर का समापन हो गया। इसमें प्रधानाचार्यों और नोडल शिक्षकों को अपार आईडी बनवाने समेत कई विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। उनकी शंकाओं का समाधान किया गया। प्रधानाचार्य अनीतारानी की अध्यक्षता में कॅरियर गाइडेंस प्रोग्राम फार गर्ल्स शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के राजकीय इंटर कालेजों के प्रधानाचार्य और नोडल शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। संदर्भदाता राजकीय हाईस्कूल डगा के प्रभारी प्रधानाचार्य आनंद कुमार और पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कालेज मरौरीखास के प्रवक्ता प्रशांत सक्सेना ने अपार आईडी बनवाने, खान एकेडमी पर बच्चों के नामांकन कराने, परीक्षा पे चर्चा, कॅरियर गाइडेंस आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। समग्र शिक्षा के जिला समन्वयक प्रशांत कुमार गंगवार ने बताया कि सभी प्रधानाचार्य प्रत्येक दशा में बच्चों की अपार आईडी बनवा दें। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जााए। इस मौके पर प्रधानाध्यापक भारती दीक्षित,उपासना वर्मा, अनामिका आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।