Career Counseling Program at Ram Lubhai Sahni Government Women s College करियर काउंसलिंग में कौशल संगम योजना दी गई जानकारी, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsCareer Counseling Program at Ram Lubhai Sahni Government Women s College

करियर काउंसलिंग में कौशल संगम योजना दी गई जानकारी

Pilibhit News - राम लुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें इमरान वारसी और दीपक मौर्य ने कौशल संगम योजना की जानकारी दी। कार्यक्रम में छात्राओं को करियर विकल्पों के बारे...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 25 Feb 2025 03:39 AM
share Share
Follow Us on
करियर काउंसलिंग में कौशल संगम योजना दी गई जानकारी

राम लुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय मे राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत करियर काउंसलिंग कार्यक्रम रखा गया, जिसमें विस्तार से जानकारी दी गई। बरेली क्लस्टर हेड इमरान वारसी, मैनेजर दीपक मौर्य, ट्रेनर विशाल राजपूत, भारती गुप्ता, बरखा ने जानकारी दी। क्लस्टर हेड इमरान वारसी व दीपक ने कौशल संगम योजना की संपूर्ण जानकारी देते हुए डोमेस्टिक इंटरनेशनल जॉब्स एवं वेरीफाइड ट्रस्टेड जॉब के बारे में बताया। कहा-करियर काउंसलिंग कार्यक्रम में लोगों को अपने करियर पथ चुनने में मदद करता है। करियर काउंसलिंग से लोगों को अपने करियर से जुड़े फ़ैसलों में मदद मिलती है। उन्होंने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना पर रजिस्ट्रेशन करना सिखाया और बताया कि इस योजना से आप घर बैठकर सभी लेटेस्ट जॉब्स का पता लगा सकते हैं। इसी के साथ छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया। इस मौके पर प्राचार्य डॉक्टर स्मिता जैन, डॉक्टर बरखा, रसायन विभाग प्रभारी डॉ.सचिन गिहार आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।