ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतडीएम को ज्ञापन देकर उद्यमियों की बताईं समस्याएं

डीएम को ज्ञापन देकर उद्यमियों की बताईं समस्याएं

वीरांगना अवंतीबाई जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से मेधावी छात्र समान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें हाईस्कूल और...

डीएम को ज्ञापन देकर उद्यमियों की बताईं समस्याएं
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतFri, 27 Jan 2023 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

वीरांगना अवंतीबाई जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से मेधावी छात्र समान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं को टेबलेट, प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। डीएम ने बच्चों से तनावमुक्त परीक्षा देने की अपील की।

मुख्यमंत्री मेधावी योजनान्तर्गत प्रत्येक वर्ष यूपी बोर्ड के कक्षा 10 एवं 12 उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं में से जिला स्तर की मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार की ओर से निःशुल्क टैबलेट एवं पुरस्कार धनराशि प्रदान की जाती है। जिला स्तर की मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी को एक टैबलेट एवं 21 हजार रुपये की पुरस्कार की धनराशि दी जाती है। मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन वीरांगना अवंतीबाई जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में किया गया। मुख्य अतिथि डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने दसवीं और बारहवी के मेधावियों को प्रमाणपत्र, चेक, टेबलेट देकर सम्मानित किया। सम्मान वितरण समारोह में कक्षा दस के अनुज गंगवार, अभय गंगवार, संतोष गंगवार, अभिषेक गंगवार, ऋषभ गंगवार, अंशिका गंगवार, अरविन्द कुमार, राहुल गंगवार व देवेश गंगवार और इंटरमीडिएट की शुभांशी, पलक वर्मा, शिवम गंगवार, रशिमी गुप्ता, आशीष सिंह, प्रियांशी शर्मा, शिवम कुमार, अंकित कुमार, लता, शाहिबा बी. एवं शीतल गंगवार आदि को सम्मानित किया गया। मेधावी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क टैबलेट, प्रशस्ति पत्र, मेडल पहनाकर एवं 21-21 हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया। डीएम ने छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षा में पेपर देते हुए समय कभी भी तनाव नहीं रखना चाहिए। पूरे खुले मन से पेपर हल करें। कठिन परिश्रम करते हुए कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। इस मौके पर डीआईओएस गिरजेश कुमार चौधरी, अवंतीबाई कालेज की प्रधानाचार्य अजय चौहान, अनीता जोशी, उपासना शर्मा, जनार्दन मिश्र, त्रिलोकीनाथ, इलाम आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें