ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतबिजली समस्या को लेकर पूरनपुर डिवीजन पर गरजे व्यापारी

बिजली समस्या को लेकर पूरनपुर डिवीजन पर गरजे व्यापारी

बिजली समस्याओं को लेकर व्यापरियों ने पूरनपुर डिवीजन पर धरना प्रदर्शन किया। आक्रोशित व्यापरियों ने अधिशासी अभियंता को भी अपने साथ धरने पर काफी देर तक बैठाए रखा। एक सप्ताह के अंदर मांगे पूरी होने के...

बिजली समस्या को लेकर पूरनपुर डिवीजन पर गरजे व्यापारी
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतWed, 25 Apr 2018 11:55 PM
ऐप पर पढ़ें

बिजली समस्याओं को लेकर व्यापरियों ने पूरनपुर डिवीजन पर धरना प्रदर्शन किया। आक्रोशित व्यापरियों ने अधिशासी अभियंता को भी अपने साथ धरने पर काफी देर तक बैठाए रखा। एक सप्ताह के अंदर मांगे पूरी होने के आश्वासन पर व्यापारी शांत हुए। इसके बाद व्यापारियों ने कई समस्याओं के निराकरण को अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा।

आश्वासन का पालन न होने पर व्यापारियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। बुधवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के दर्जनों व्यापारी जुलूस की शक्ल में पूरनपुर डिवीजन पर पहुंचे। यहां बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए। आक्रोशित व्यापरियों ने अधिशासी अभियंता को भी अपने साथ धरने पर काफी देर तक बैठाए रखा। इस दौरान व्यापारी नेता हाजी लाडले ने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही बिजली व्यवस्था लड़खड़ा गई है। नगर का चौथा फीडर अभी तक शुरू नहीं किया गया है। गलियों में बिजली के नंगे तार झूल रहे हैं। इनसे हादसे की आशंका बनी हुई है। बिजली घर में बिल जमा करने वाले काउंटर को बंद कर दिया गया है। इससे उपभोक्ताओं को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर अन्य व्यापारियों ने भी बिजली समस्या को लेकर अपने विचार रखे। धरना प्रदर्शन की सूचना पर कोतवाल भी पहुंच गए लेकिन व्यापारियों ने उनकी एक न सुनी। व्यापारियों ने अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार को बिजली समस्याओं के निराकरण को ज्ञापन सौंपा। अधिशासी अभियंता ने व्यापारियों को एक सप्ताह में सभी मांगे पूरी कराने का आश्वासन दिया। इससे व्यापारी शांत हुए। धरना प्रदर्शन करने वालों में हाजी लाडले, दुष्यंत शुक्ला, हरगोविंद वाजपेई, हाजी नईम वारसी, चन्दन वर्मा, रवि गुप्ता, दलजीत सिंह, महेश वर्मा, आशीष शुक्ला, बंटू खां, मनोज कटियार, सचिन गुुप्ता, अनुज कुमार गुप्ता सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें