बचाने आए ग्रामीण को जमकर पीटा, तीन पर मुकदमा दर्ज
Pilibhit News - दो साल से तय शादी से किया इंकार, विरोध करने पर हत्या का प्रयासबचाने आए ग्रामीण को जमकर पीटा, तीन पर मुकदमा दर्जबचाने आए ग्रामीण को जमकर पीटा, तीन पर म

दो साल से तय शादी के रिश्ते से इंकार कर दिया। समझाने पर आरोपी के परिवार के लोग गालियां देने लगे। विरोध करने पर मारपीट पर आमादा हो गए। धारदार हथियार के हमले से कई घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गांव रायपुर बिचपुरी निवासी मुकर्रम पुत्र सलीम ने बताया उनकी बुआ की लड़की का विवाह 2 साल से तय था। 27 दिसंबर की सुबह 7 बजे नफीस पुत्र असगर ने शादी से इंकार कर दिया। मुकर्रम के पिता सलीम ने 2 साल से तय रिश्ता मना करने का विरोध किया। तभी छोटे लल्ला पुत्र असगर, आगाज पुत्र समसुल व इब्ने हसन पुत्र हारुन गालियां देने लगे। विरोध करने पर मारपीट पर आमदा हो गए। जानलेवा हमले में पिता सलीम के कमर और शरीर पर काफी चोटें आई। बचाने आए मोहम्मद अहमद और नफीस की भी बेरहमी से पिटाई लगा दी। सिर पर चोट लगने से वह जख्मी हो गए। घटना को लेकर अन्य कई ग्रामीण पहुंच गए। तभी आरोपियों ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।