Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsBride Files Dowry Harassment Case Against In-Laws After Refusal to Meet Demand

पति समेत सात पर मुकदमा दर्ज
संक्षेप: Pilibhit News - मोहल्ला ग्यासपुर की रिफा ने कोतवाली में शिकायत की है कि उसका निकाह मोइनुद्दीन से हुआ था। ससुराल वालों ने दो लाख रुपये दहेज की मांग की, जिसे मायके वालों ने पूरा करने से मना कर दिया। इसके बाद ससुरालियों...
Wed, 20 Aug 2025 07:25 PMNewswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीत
मोहल्ला ग्यासपुर निवासी रिफा पुत्री रहवर खां ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि उसका निकाह 17 मई 2025 को मोहल्ले के ही मोइनुद्दीन पुत्र जलालउद्दीन के साथ हुआ था। ससुरालीजन दहेज से खुश नही थे और आरोप है कि दो लाख दहेज लाने की मांग करने लगे। आरोप है कि जब मायके वालों ने दहेज की मांग पूरी करने से इनकार कर दिया तभी ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति मोइनुद्दी के अलावा युसुफ, जलालउद्दीन, जायदा, सूबी, रानी, रूबी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


लेखक के बारे में
Hindustanहिन्दुस्तान भारत का प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग अखबार के रिपोर्टरों ने की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




