ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतअभी बाजार में नहीं आई नए शैक्षिक सत्र की किताबें

अभी बाजार में नहीं आई नए शैक्षिक सत्र की किताबें

पहली अप्रैल से नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत हो जाएगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी समय से किताबें उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास में जुट गए...

अभी बाजार में नहीं आई नए शैक्षिक सत्र की किताबें
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतSun, 22 Jan 2023 12:21 AM
ऐप पर पढ़ें

पहली अप्रैल से नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत हो जाएगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी समय से किताबें उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास में जुट गए हैं। ताकि बच्चों की पढ़ाई में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आएगी। अभी बाजार में नए सत्र की एनईपी के स्टिकर लगी किताबें नहीं आई हैं।

शैक्षिक सत्र 2023-24 की शासन स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। शैक्षिक सत्र में समय से बच्चों को किताबें उपलब्ध हो सके। इस पर जोर दिया जा रहा है। नए सत्र में एनईपी के स्टिकर लगी किताबें बच्चों को मुहैया कराने के आदेश हैं। बाजार में अभी तक नई शिक्षा नीति से संबंधित सिलेबस की किताबें नहीं आई है। ऐसे में सभी कक्षाओं की किताबें बदल जाएंगी। इससे अभिभावकों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ना स्वाभाविक है। अभी किताबों की कीमत और डिजाइन के बारे में पुस्तक विक्रेता कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। पुस्तक विक्रेता रवि शर्मा बताते हैं कि नए सत्र की किताबें नहीं आई है। एनईपी स्टिकर लगी किताबें आने की जानकारी नहीं है। किताबें आने पर ही कुछ बताया जा सकता है। डीआईओएस गिरजेश कुमार चौधरी ने बताया कि पहली अप्रैल से नया शैक्षिक सत्र शुरू होता है। मार्च महीने तक परीक्षाएं होगी। अप्रैल महीने में ही प्रवेश समेत सभी प्रकार के काम किए जाएंगे। वहीं बीएसए अमित कुमार सिंह ने बताया कि परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को समय से किताबें उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे है। किताबों को स्टोर करने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। अभी कुछ विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है।

--

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े