पूरनपुर। हिन्दुस्तान संवाद
घरेलू कनेक्शन होने के बावजूद आरसी जारी होने पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई है। इसको लेकर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बिजली घर पहुंच कर विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव सिमरिया ताल्लुके अजीतपुर बिल्हा निवासी भाकियू कार्यकर्ता बनवारी लाल का घरेलू विद्युत कनेक्शन है। उनके घर के ही पड़ोस में दुकान पर सोलर पैनल लगा हुआ है। आरोप है जेई मनोज कुमार ने दुकान पर बहुत कर ताला खोलने की बात कही। ग्रामीण के मना करने पर उसके नाम 95 हजार की आरसी काट दी। ग्रामीण ने मामले की जानकारी अपने यूनियन के साथियों को दी। इस पर बुधवार तहसील अध्यक्ष लालू मिश्रा ने बिजली घर पहुंच कर इस पर विरोध प्रदर्शन किया।
कार्यकर्ताओं ने जेई पर आरोप लगाकर डिवीजन पर जमकर हंगामा काट कर विरोध प्रदर्शन किया। समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की बात कही है। इस मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।