याद किये गये पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी
Pilibhit News - भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेई की जयंती और बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह के बलिदान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलित कर अटल जी को श्रद्धांजलि दी गई। पंचायत...

भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेई की जयंती एवं बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह के बलिदान दिवस के शहीदी दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत नगीपुर अखौला के पंचायत घर में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। बीसलपुर ग्रामीण मंडल के मंडल अध्यक्ष शरदपाल सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अटल बिहारी वाजपेई के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया एवं अटल बिहारी वाजपेई के जीवन पर प्रकाश डाला और बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह को याद किया गया। इस मौके पर ग्राम पंचायत नगीपुर अखौला के ग्राम प्रधान हरिओम गंगवार, ग्राम रढैता के प्रधान मुकेश कुमार गुप्ता, ग्राम रसयांखानपुर के प्रधान राशिद अली, मंडल महामंत्री रजनीश गंगवार, शक्ति केंद्र संयोजक संजय कुमार शर्मा, आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री संगम वाजपेई ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।