ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतबिलसंडा और ललौरीखेडा में बदल गए प्रमुखी के समीकरण

बिलसंडा और ललौरीखेडा में बदल गए प्रमुखी के समीकरण

संशोधित ब्लाकवार जारी किए गए आरक्षण की नई तस्वीर संशोधित होकर आई पंचायत चुनाव के अंतर्गत ब्लाक प्रमुख की आरक्षण सूची ने बिलसंडा और ललौरीखेडा में...

बिलसंडा और ललौरीखेडा में बदल गए प्रमुखी के समीकरण
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतSun, 21 Mar 2021 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

पीलीभीत। वरिष्ठ संवाददाता

संशोधित होकर आई पंचायत चुनाव के अंतर्गत ब्लाक प्रमुख की आरक्षण सूची ने बिलसंडा और ललौरीखेडा में बदलाव कर दिया है। बिलसंडा में पहले अनारक्षित और ललौरीखेडा में अनुसूचित जाति महिला के लिए सीट तय थी पर अब बिलसंडा में अनूसुचित जाति की महिला व ललौरीखेडा को अनारक्षित कर दिया गया है। बता दें कि जिले में सात ब्लाक प्रमुख पद हैं।

पीलीभीत जिले में सात ब्लाक प्रमुख सीट हैं। इनमें ललौरखेडा, मरौरी, बिलसंडा, बीसलपुर, पूरनपुर, अमरिया और बरखेडा हैं। तय हुए आरक्षण में व्यवस्था दी गई है कि अमरिया में अनारक्षित, बरखेडा में पिछडी जाति महिला, बिलसंडा में अनुसूचित जाति महिला, बीसलपुर में अनारक्षित, पूरनपुर में महिला, मरौरी में पिछडी जाति, ललौरीखेडा में अनारक्षित वर्ग के प्रत्याशी के लिए ब्लाक प्रमुख की सीट व्यवस्था तय कर दी गई है। केवल दो बिलसंडा और ललौरीखेडा की सीट पर बदलाव हो गया है।

बिलसंडा- अनूसचित जाति महिला एक सीट

बरखेडा- ओबीसी महिला

मरौरी- पिछड़ी

अमरिया, ललौरीखेडा और बीसलपुर- अनारक्षित

पूरनपुर-महिला।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें