गन्ना समिति से बाइक चोरी
थाना जहानाबाद क्षेत्र. के गांव ललौरीखेड़ा निवासी अरविंद कुमार पुत्र किशनलाल ने सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर देकर कहा कि 28 दिसंबर को दोपहर एक बजे वह गौहनिया...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतSun, 22 Jan 2023 12:40 AM
ऐप पर पढ़ें
थाना जहानाबाद क्षेत्र. के गांव ललौरीखेड़ा निवासी अरविंद कुमार पुत्र किशनलाल ने सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर देकर कहा कि 28 दिसंबर को दोपहर एक बजे वह गौहनिया चौराहे स्थित गन्ना सोसायटी में बाइक से आया था। सोसायटी कार्यालय के बहान उसने बाइक खड़ी कर दी थी। 10 मिनट बाद जब काम निपटाकर वह वापस आया तो बाइक नहीं थी। समिति में लगे सीसी कैमरे को चेक करने पर एक अज्ञात युवक बाइक का लॉक तोड़कर ले जाता हुआ दिखायी दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि बाइक चोरी के आरोपी के बारे में सुरागरशी की जा रही है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
