ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतमांगें पूरी न होने पर सड़क पर बैठे भाकिमयू कार्यकर्ता

मांगें पूरी न होने पर सड़क पर बैठे भाकिमयू कार्यकर्ता

कई दिनों से धरने पर बैठे भाकिमयू कार्यकर्ताओं की मांगे पूरी न होने पर वह तहसील गेट के सामने सड़क पर बैठ गए। इससे आवागमन बाधित हो गया। डीएम के आने सूचना पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझाकर बमुश्किल...

कई दिनों से धरने पर बैठे भाकिमयू कार्यकर्ताओं की मांगे पूरी न होने पर वह तहसील गेट के सामने सड़क पर बैठ गए। इससे आवागमन बाधित हो गया। डीएम के आने सूचना पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझाकर बमुश्किल...
1/ 2कई दिनों से धरने पर बैठे भाकिमयू कार्यकर्ताओं की मांगे पूरी न होने पर वह तहसील गेट के सामने सड़क पर बैठ गए। इससे आवागमन बाधित हो गया। डीएम के आने सूचना पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझाकर बमुश्किल...
कई दिनों से धरने पर बैठे भाकिमयू कार्यकर्ताओं की मांगे पूरी न होने पर वह तहसील गेट के सामने सड़क पर बैठ गए। इससे आवागमन बाधित हो गया। डीएम के आने सूचना पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझाकर बमुश्किल...
2/ 2कई दिनों से धरने पर बैठे भाकिमयू कार्यकर्ताओं की मांगे पूरी न होने पर वह तहसील गेट के सामने सड़क पर बैठ गए। इससे आवागमन बाधित हो गया। डीएम के आने सूचना पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझाकर बमुश्किल...
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतWed, 06 Mar 2019 12:19 AM
ऐप पर पढ़ें

कई दिनों से धरने पर बैठे भाकिमयू कार्यकर्ताओं की मांगे पूरी न होने पर वह तहसील गेट के सामने सड़क पर बैठ गए। इससे आवागमन बाधित हो गया। डीएम के आने सूचना पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझाकर बमुश्किल उन्हें सड़क से हटाया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने डीएम को समस्याओं से अवगत कराया।

डीएम ने दो दिन में समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव लैहारी के दर्जनों ग्रामीण वोट से वंचित हैं। किसी भी चुनाव में ग्रामीणों को मतदान करने का मौका नहीं मिल पाता। इसके साथ ही शौचालय आदि सुविधाओं से भी इस गांव के लोग महरूम हैं। अधिकारियों से शिकायतें करने के बाद भी उनका निस्तारण नहीं किया गया। भारतीय किसान मजदूर यूनियन के नेतृत्व में लैहारी गांव के दर्जनों ग्रामीण शुक्रवार से ब्लाक परिसर में धरने पर बैठे हैं। कई दिनों तक धरना प्रदर्शन करने के बाद भी कोई भी प्रशासनिक अधिकारी उनकी सुध लेने नहीं पहुंचा।

मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल के प्रांतीय महासचिव मंजीत सिंह ने धरना स्थल पर पहुंचकर अपनी पार्टी का समर्थन दिया। तहसील दिवस में डीएम के आने की सूचना मिलते ही धरने पर बैठे ग्रामीण वहां पहुंच गए। एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने गेट के बाहर सड़क पर बैठकर धरना देना शुरू कर दिया। दर्जनों गामीणों के बैठने से सड़क पर पूरी तरह से आवागमन बंद हो गया।

इससे पुलिस के हाथ पांव फूल गए। तहसील परिसर में जाने का रास्ता बंद होने पर पुलिस और एसडीएम ने उन्हें समझाकर सड़क खाली करने को कहा। कुछ देर बाद पहुंचे डीएम ने धरने पर बैठे ग्रामीणों की समस्याओं सुनी। इस दौरान रमेशचंद्र दद्दा और चैतन्य देव ने उन्हें ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत कराते हुए सबंधित अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। डीएम ने दो दिन में समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर ग्रामीण शांत हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें