Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsBenhar Public School Hosts Three-Day Athletics Meet Featuring 3000m Cross Country Race

क्रॉस कंट्री रेस में खूब दौड़े खिलाड़ी

Pilibhit News - बेनहर पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया। तीसरे दिन कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए 3000 मीटर क्रॉस कंट्री रेस हुई। प्रशासक डॉ. परविंदर सिंह सैहमी ने रेस को हरी झंडी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 12 Oct 2025 05:59 PM
share Share
Follow Us on
क्रॉस कंट्री रेस में खूब दौड़े खिलाड़ी

बेनहर पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। एथलेटिक्स मीट के तीसरे दिन कक्षा 9 से 12 के गर्ल्स और ब्वॉयज के लिए 3000 मीटर क्रास कंट्री रेस का आयोजन किया गया। प्रशासक डॉ. परविंदर सिंह सैहमी ने हरी झंडी दिखाकर 3000 मीटर क्रास कंट्री रेस को सुबह 7 बजे शुरू कराया। आयोजन में मार्गदर्शन एक्टिविटी इंचार्ज रोशनी बग्गा का रहा, जिसमें 200 से अधिक संख्या में विद्यार्थियों ने भागीदारी की। प्रत्येक कैटेगरी के प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान के लिए प्रदर्शन किया। रेस विद्या मंदिर चौराहा से शुरू होकर बेनहर गुरुकुल टनकपुर रोड पर संपन्न हुई, जिसमें प्रियांशु कुमार प्रथम सबसे कम समय 10 मिनट 16 सेकेंड में रेस पूरी की।प्रधानाचार्य

करिश्मा सैहमी ने रेस के दौरान प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। सीनियर कैटेगरी कक्षा 11 व 12 (ब्वायज) प्रियांशु कुमार प्रथम, मोहम्मद अरहम द्वितीय, देवांश गंगवार तृतीय रहे। सीनियर कैटेगरी कक्षा 11 व 12 (गर्ल्स) परी गंगवार प्रथम, नियति धामा द्वितीय, सिया कुंवर तृतीय रहे। जूनियर कैटेगरी कक्षा 9 और 10 (ब्वायज) वर्ग में हर्षित कुमार वर्मा प्रथम, सार्थक गंगवार द्वितीय, सत्यार्थ शर्मा तृतीय रहे। जूनियर कैटेगरी कक्षा 9 और 10 (गर्ल्स) वर्ग में तैयबा फातिमा- प्रथम, अदिति वर्मा द्वितीय, आराध्या यादव तृतीय रहे। इस मौके पर एक्टिविटी इंचार्ज रोशनी बग्गा, हेडमिस्ट्रेस निर्मला शर्मा, खेल शिक्षकों देव सिंह, त्रिलोक चंद्र, अमन सिंह, राजेंद्र मौर्य, रमनदीप सिंह, मनोज भास्कर, गुरसेवक सिंह, दीपक वशिष्ठ, सूरज बग्गा, यश आनंद, अमरीन नाज, श्रुति सिंघल, अमित श्रीवास्तव, नरेंद्र गंगवार, शोभित बाजपेई, सुलभ आनंद, दीपक चौहान, रजत जोशी, इरशाद अहमद, अविरल सैनी, शिवम शर्मा, रवि गुप्ता, अनूप पांडेय, मनोज राठौर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।