ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतबिलसंडा से सवा सौ कांवड़ियों का जत्था कछला रवाना

बिलसंडा से सवा सौ कांवड़ियों का जत्था कछला रवाना

बम&बम भोले, ओम नम: शिवाय के जयकारों के साथ नगर से 125 कांवड़ियों का जत्था मंगलवार को कछला घाट पर गंगाजल लेने रवाना...

बिलसंडा से सवा सौ कांवड़ियों का जत्था कछला रवाना
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतTue, 31 Jul 2018 11:56 PM
ऐप पर पढ़ें

बम&बम भोले, ओम नम: शिवाय के जयकारों के साथ नगर से 125 कांवड़ियों का जत्था मंगलवार को कछला घाट पर गंगाजल लेने रवाना हुआ। महंत प्रतुल गुप्ता के निर्देशन में कांवरियों ने रवाना होने से पहले श्रीठाकुर बाबा मंदिर, लालेश्वर नाथ बाबा, गुरुद्वारे में पूजा अर्चना की। समूह में डीजे पर नाचते गाते कांवरिया श्रीनिवास कुंज आश्रम में स्वामी श्री कैलाश दास वेदांती जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे। यहां आशीर्वाद के बाद सभी कांवरिया अपनी यात्रा पर रवाना हो गए। ये लोग बुधवार सुबह आज गंगाघाट से जल लेकर निकलेंगे। सोमवार को बिलसंडा में लिलहर में शिवमंदिर के बाद सभी शिवभक्त गौरीशंकर मंदिर सिंबुआ पर भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। लोगों ने कांवरियों की मंगलमय यात्रा की कामना के साथ उन्हें रवाना किया। कांवरियों में कपूरी महंत शिखर जायसवाल, राहुल गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, शुभम गुप्ता, अनुज मिश्रा, अनूप गुप्ता, रजत गुप्ता, रामू, दीपक गुप्ता समेत तमाम शिवभक्त मौजूद थे। पिछले करीब 18 सालों से प्रतुल गुप्ता का जत्था हर साल बिलसंडा से कछला जाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें