बकाया मूल्य भुगतान न किये जाने पर किसान धरने पर बैठे, ज्ञापन
Pilibhit News - बजाज चीनी मिल बरखेड़ा के गन्ना यार्ड गेट पर किसानों ने गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर धरना दिया। किसानों का आरोप है कि मिल ने बड़े किसानों का भुगतान किया, जबकि छोटे किसानों का बकाया है। 40 करोड़ रुपये का...

बजाज चीनी मिल बरखेड़ा के गन्ना यार्ड गेट पर गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर पैनी नज़र सामाजिक संस्था ने धरना देकर विरोध जताया और मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। सुनीता गंगवार की अध्यक्षता में किसान दोबारा धरने पर बैठकर भुगतान को लेकर हुंकार भरी। किसानों का आरोप है कि मिल ने बड़े किसानों का भुगतान दे दिया पर छोटे किसानों का भुगतान रोक लिया। मिल पर अभी लगभग 40 करोड़ रुपये किसानों का बाकी है। नौ नवम्बर को किसानों ने धरना चीनी मिल के आश्वासन पर प्रशासन की मध्यस्थता पर धरना समाप्त कर दिया गया था। बाद में मिल प्रबंधन 15 दिसंबर तक पूराभुगतान कर देने का भरोसा दिया था। प्रशासन से संस्था ने अपील करते हुए किा कि किसानों का बकाया भुगतान जल्द दिलाया जाए। धरना की सूचना पर पहुंचे तहसीलदार करम सिंह बीसलपुर और इंस्पेक्टर मुकेश शुक्ला पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। वहीं मिल प्रबंधन ने 8 जनवरी तक बकाया पूरा भुगतान कराने और 10 जनवरी से इस सत्र का भुगतान करने के आश्वासन पर किसानों ने धरना समाप्त कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।