जिले में 30 सितम्बर तक चलेगा आयुष्मान अभियान
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से छूटे हुए परिवारों को आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का अभियान जिले में एक...
पीलीभीत। संवाददाता
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से छूटे हुए परिवारों को आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का अभियान जिले में एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। यह अभियान गुरुवार से शुरू होकर 30 सितम्बर तक चलेगा।
गुरुवार को गांधी सभागार में डीएम पुलकित खरे ने अफसरों के साथ बैठक कर अभियान का सफल बनाने की रूपरेखा तैयार की। आयुष्मान के साथ ही डीएम ने गौशाला, पशुधन, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय आदि की भी समीक्षा की।
आपके द्वार आयुष्मान अभियान के सम्बंध में डीएम ने सभी बीडीओ और एमओआईसी को निर्देश दिए कि पात्रों की सूची उपलब्धत कराते हुए प्रतिदिन निर्धारित लक्ष्य के अनुसा कार्ड बनाकर रिपोर्ट दें। अधिक संख्या वालों गांवों में कैम्प लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए। प्रत्येक दिन 7100 कार्ड बनने का लक्ष्य है। बीसलपुर 225, पूरनपुर 1200, अमरिया 380, बिलसण्डा और बरखेडा में 250-250, मरौरी में 236 कार्ड बनाए जाने है।
दो अक्तूबर से पहले कराए गौशालाओं का निर्माण
निर्माणधीन नौ आस्थाई गौशालाओं को लेकन डीएम ने निर्देश दिए कि दो अक्तूबर से पहले काम पूरा करा लिया जाए। गांधी जयंती पर इनको उद्घाटन किया जाना है। सार्वजनिक शौचालयों को लेकर निर्देश दिए कि अधूरे निर्माण जल्द पूरे कराए। सामूहिक विवाह को लेकर डीएम ने एक सप्ताह में लाभार्थियों का चयन करने के निर्देश दिए।
