सर्विस रोड के लिए हल नहीं हो सका जमीन का पेंच, काम रुका
Pilibhit News - असम हाईवे पर हरदोई ब्रांच नहर पुल की सर्विस रोड के लिए जमीन विवाद हल नहीं हो सका है। पुल का निर्माण जारी है लेकिन सर्विस रोड का काम रुका हुआ है। एनएच अधिकारियों ने किसानों से बात की है और सहमति भी बनी...

असम हाईवे पर निर्माणाधीन हरदोई ब्रांच नहर पुल की सर्विस रोड के लिए फंसा जमीन का पेंच अभी हल नहीं हो सका है। ऐसे में पुल का काम तो किया जा रहा है लेकिन सर्विस रोड के लिए काम बंद हैं। वहां पर मिट्टी पड़ने के बाद काम आगे नहीं बढ़ सका है। इसके लिए जाम की समस्या भी जस की तस बनी हुई है। हालांकि जमीन को लेकर एनएच के अधिकारियों की किसानों से बात भी हो चुकी है और पत्रावली भी तैयार है। असम हाईवे पर बन रहे नए पुल को लेकर जब सभी पेंच हल हो गए तो अब सर्विस रोड के निर्माण में जमीन का मामला फंस गया है। पूरनपुर की ओर सड़क के लिए दो किसानों के खेत का कुछ हिस्सा आ रहा है। करीब एक हजार वर्ग फुट जमीन सर्विस रोड के लिए एनएच को चाहिए हैं। पूरनपुर तहसील से कार्रवाई पूरी होने के बाद एनएच के अधिकारियों की दोनों किसानों से सात दिसंबर को मौके पर ही बैठकर सहमति भी बन चुकी है। इसके बाद भी जमीन का मामला हल नहीं हो सका है। इसके लिए पत्रावली तैयार होने के बाद आगे की कवायद शुरु नहीं हो सकी है। इसके चलते पुल का काम तो किया जा रहा है लेकिन सर्विस रोड का काम मिट्टी पड़ने के बाद बंद पड़ा हुआ है। इसके लिए लोगों की समस्या का समाधान भी नहीं हो पा रहा है। एनएच के सहायक अभियंता विजय राज सिंह ने बताया कि जमीन का मामला हल हो गया है। प्रस्ताव भी तैयार कर दिया गया है। जल्द ही इसे भेजा जाएगा। इसके बाद कोई दिक्कत नहीं होगी।
00
वर्जन
जमीन के लिए दोनों किसानों से बात होने के बाद सहमति हो गई है। आगे की स्थित क्या है इसको लेकर एनएच के लोगों से जानकारी की जाएगी। काम के लिए जल्द ही जमीन दिलाई जाएगी।- संजय कुमार सिंह, डीएम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।