ASP Vikram Dahiya Urges Hotel Representatives to Register Under Sarai Act सराय एक्ट का पालन करें, निस्तारित होंगी समस्याएं : एएसपी, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsASP Vikram Dahiya Urges Hotel Representatives to Register Under Sarai Act

सराय एक्ट का पालन करें, निस्तारित होंगी समस्याएं : एएसपी

Pilibhit News - होटल कारोबार से जुड़े प्रतिनिधियों की बैठक में एएसपी विक्रम दहिया ने सराय एक्ट के तहत पंजीकरण कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी मुद्दों का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। बैठक में होम स्टे और रिजॉर्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 25 Feb 2025 05:05 PM
share Share
Follow Us on
सराय एक्ट का पालन करें, निस्तारित होंगी समस्याएं : एएसपी

होटल कारोबार से जुड़े प्रतिनिधियों की बैठक में एएसपी विक्रम दहिया ने कहा कि जिले में जितने भी छोटे बड़े होटल या अन्य रहने रुकने के कार्यों से जुड़े काम करने वाले हैं। सभी अपना सराय एक्ट में पंजीकरण कराएं। रही बात मुद्दों और समस्याओं की जल्द से जल्द इनका निस्तारण कराया जा रहा है। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित बैठक में पीटीआर क्षेत्र में होम स्टे और रिजॉर्ट बना रहे कारोबारियों के प्रतिनिधियों के अलावा जंगल क्षेत्र से स्टे स्थानों के भू स्वामी आदियों ने नियमों में सरलता को लेकर अपना अपना पक्ष रखा। इस पर पीटीआर के प्रशिक्षु आईएफएस विपिन कुमार समेत एसडीओ आदि ने सभी की बात को सुना। अंत में एएसपी विक्रम दहिया ने संबोधन में कहा कि समस्या और नियमों के अंतर्गत काम किया जा रहा है। जल्द ही समस्याओं का निस्तारण होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।