Anti-Corruption Team Arrests Sanjay Tomar for Bribery Inquiry Ordered सीडीओ ने जांच अधिकारी से पंद्रह दिनों में मांगी रिपोर्ट, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsAnti-Corruption Team Arrests Sanjay Tomar for Bribery Inquiry Ordered

सीडीओ ने जांच अधिकारी से पंद्रह दिनों में मांगी रिपोर्ट

Pilibhit News - एंटी करप्शन टीम ने विकास भवन के प्रभारी प्रशासनिक अधिकारी संजय तोमर को पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। निलंबन के बाद, सीडीओ ने जांच अधिकारी से पंद्रह दिनों में रिपोर्ट मांगी है। आरोप पत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 25 Feb 2025 03:23 AM
share Share
Follow Us on
सीडीओ ने जांच अधिकारी से पंद्रह दिनों में मांगी रिपोर्ट

एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई में पचास हजार रुपये रिश्वत लेते धरे गए विकास भवन के प्रभारी प्रशासनिक अधिकारी संजय तोमर के निलंबन के बाद सीडीओ ने पंद्रह दिनों में जांच अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। इसी क्रम में आरोप पत्र तैयार करने को कहा गया है। बीते शुक्रवार को विकास भवन में घटनाक्रम के बाद प्रधान सहायक/प्रभारी प्रशासनिक अधिकारी को एंटी करप्शन टीम अपने साथ ले गई थीं। उनको जेल भेजने के बाद रिपोर्ट आने पर यहां सीडीओ ने तोमर को निलंबित कर दिया था। पूरे मामले में पंद्रह दिनों में रिपोर्ट जांच अधिकारी सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता प्रदीप कुमार से मांगी गई है। ताकि आरोप पत्र बना कर संबंधित को दिया जा सके। निलंबित प्रधान सहायक के मामले में विधिक कार्यवाही से इतर प्रशासनिक प्रक्रिया के अंतर्गत कार्यवाही भी चलेगी। सीडीओ केके सिंह ने बताया कि जांच अधिकारी से नियमपूर्वक जांच रिपोर्ट पंद्रह दिनों में मांगी गई है। बाकी कंडीशन पर निर्भर करेगा। आरोप पत्र भी बनाने को कहा है। जिससे ससमय संबंधित को भेजा जा सके। शिकायतकर्ता से भी संपर्क जानकारियां ली जाएंगी। जल्द ही नियम पूर्वक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर नियुक्ति की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।