सौ मीटर दौड़ में विशेष कुमार और गीतांजलि विजेता
Pilibhit News - लायंस बाल विद्या मंदिर स्कूल में दो दिवसीय ऐनुअल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नीता मोदी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विभिन्न दौड़ और शॉट पुट में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।...
लायंस बाल विद्या मंदिर स्कूल में दो दिवसीय ऐनुअल स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि स्कूल की सचिव नीता मोदी ने मशाल जलाकर शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में 100 मीटर सीनियर ब्वॉयज दौड़ में विशेष कुमार, 100 मीटर जूनियर गर्ल्स दौड़ में गीतांजलि, 200 मीटर सीनियर गर्ल्स दौड़ में नवनीत कौर, 200 मीटर जूनियर ब्वॉयज दौड़ में गुलशन, 400 मीटर सीनियर ब्वॉयज दौड़ में आकाश कुमार, 400 मीटर जूनियर गर्ल्स दौड़ में अदिति और शॉट पुट में अदिति एवं शरद विजेता रहे। विशिष्ट अतिथि प्रियांशी अग्रवाल ने विजेता छात्रों को प्रमाणपत्र डरकर पुरस्कृत किया। खेल प्रतियोगिताओं का कल 31 दिसबर को समापन होगा। प्रधानाचार्य अमित केएस, उप प्रधानाचार्य डॉ. एसके शर्मा, डीन कुलदीप सक्सेना ने छात्रों को आशीर्वचन दिए और अतिथियों का आभार जताया। प्रतियोगिताओं का सफल संचालन खेल शिक्षक पुनीत भारद्वाज और प्रमोद पंत ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।