दो सौ मीटर दौड़ में राजाराम प्रथम रहे
Pilibhit News - नेशनल इंटर कालेज सरैंदा पट्टी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों ने भाग लिया। 100 मीटर दौड़ में जेबान, 160 मीटर में रोहित वर्मा, लंबीकूद में राजाराम ने प्रथम...
ब्लॉक क्षेत्र के नेशनल इंटर कालेज सरैंदा पट्टी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा एक से लेकर 12 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर हौसला अफजाई की गई। खेलकूद प्रतियोगिता में 100 मीटर की दौड़ में जेबान, 160 मीटर दौड़ में रोहित वर्मा, दो सौ मीटर दौड़ में राजाराम प्रथम रहे। लंबीकूद में राजाराम, संजय, सिया शर्मा, चांदनी प्रथम रहे। खो-खो में ज्योति, रोशनी , लक्ष्मी, पूजा आदि की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में राज प्रजापति, प्रणव मदक, पूजा, ज्योति ने बाजी मारी, वालीबाल में संदीप, प्रिंस प्रथम रहे। बैडमिंटन में संदीप, राजीव, प्रिंस हलधर, मुरली विजय रहे। साइकिल दौड़ में शहनाज़ एवं शिवम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागी विजेता खिलाड़ियों को प्रधानाचार्य ख्यालीराम ने पुरस्कृत किया। इस दौरान स्कूल स्टाफ मोहम्मद कय्यूम, नंदकिशोर, नीरज कुमारी, वेदपाल, नेहा अवस्थी, शशि, महनाज, आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।