विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हुआ वार्षिक निरीक्षण
भारतीय शिक्षा समिति बृजलोक की ओर से संचालित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का दो दिवसीय वार्षिक शैक्षिक निरीक्षण किया...

बीसलपुर। भारतीय शिक्षा समिति बृजलोक की ओर से संचालित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का दो दिवसीय वार्षिक शैक्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सरस्वती विद्या मंदिर सिरसागंज के प्रधानाचार्य देवेंद्र यादव, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शिकोहाबाद के प्रधानाचार्य सुभाष सिसोदिया एवं सरस्वती विद्या मंदिर बृजलोक बरेली के प्रधानाचार्य रामपाल सिंह ने अपने सहयोगी आचार्यों के साथ विद्यालय के शैक्षणिक, विभागीय, आध्यात्मिक तथा भौतिक गतिविधियों का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम ने वंदना, शिक्षण, अनुशासन और विभागीय क्रियाकलापों की सराहना की। टीम ने कक्षाओं में बच्चों से प्रश्न पूछे। साथ ही उनको तमाम जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने अभिभावकों, छात्र छात्राओं और पूर्व छात्र परिषद की बैठक कर उनसे वार्ता की। विद्यालय के प्रधानाचार्य जनार्दन मिश्रा ने निरीक्षक टीम का आभार व्यक्त किया। प्रबंधक विष्णु कुमार गोयल, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, डॉ रविशरण सिंह चौहान एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अन्य सदस्य एवं समस्त आचार्य मौजूद रहे।
