बड़े के साथ ड्रमंड कॉलेज मैदान पर तैयार होगा एक छोटा मंच भी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज में हेलीपैड बनाने का काम तेज कर दिया गया। मार्किंग करने करने के बाद मैदान में...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज में हेलीपैड बनाने का काम तेज कर दिया गया। मार्किंग करने करने के बाद मैदान में ईंट बिछाने का काम किया जा रहा है। सीडीओ समेत अन्य अफसरों ने सभास्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा और दिशा निर्देश दिए।
ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज मैदान पर 30 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन हो रहा है, जहां पर राजकीय मेडिकल कालेज समेत कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री आगमन की सूचना को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। ड्रमंड कालेज में सभास्थल और हेलीपैड को बनाने का काम बहुत ही तेजी से किया जा रहा है। सभास्थल पर एक मुख्य मंच के साथ एक अन्य मंच बनेगा। उसके पास गो उत्पाद के दो स्टाल लगेंगे, जिनका मुख्यमंत्री निरीक्षण करेंगे। सभास्थल पर पंडाल के सामान के ट्रक दिनभर आते रहे। पंडाल और मंच बनाने की दिशा में काम होने लगा है, तो हेलीपैड की मार्किंग करने के बाद ईंट को बिछाने काम तेज गति से किया जा रहा है। ताकि समय पर हेलीपैड को तैयार कर लिया जाए। इसमें पूरी प्रशासनिक मशीनरी लगी हुई है।
