Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsAllegations Against Clerk for Extorting 2000 per File in Block Office
भाजपा नेत्री व ग्राम प्रधान ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

भाजपा नेत्री व ग्राम प्रधान ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

संक्षेप: Pilibhit News - गांव चौंसर हरदोपट्टी की रोजगार सेविका प्रीति देवी ने मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारियों को शिकायत पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि ब्लाक कार्यालय में तैनात बाबू प्रति फाइल दो हजार रुपये की वसूली कर रहा है।...

Fri, 11 July 2025 05:36 AMNewswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीत
share Share
Follow Us on

ब्लाक कार्यालय में तैनात बाबू द्वारा दो हजार रुपये प्रति फाइल वसूली किये जाने का आरोप लगाते हुये रोजगार सेविका ने मुख्यमंत्री सहित कई अन्य अधिकारियों से शिकायत करते हुये कार्रवाई की मांग की है। गांव चौंसर हरदोपट्टी निवासी रोजगार सेवक प्रीति देवी ने डीएम, मुख्यमंत्री सहित कई अधिकारियों को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि ब्लाक कार्यालय में तैनात बाबू प्रति फाइल पर दो हजार रुपये की वसूली कर रहा है। आरोप है कि रुपये न देने पर मनरेगा का पेमेंट न लगाने की धमकी दी और अपशब्द कहे। भाजपा नेता व जिपं सदस्य प्रियंका गंगवार, ग्राम प्रधान शोभना ने मुख्यमंत्री व अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।