ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतसंवेदनशील क्षेत्रों में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए अलर्ट

संवेदनशील क्षेत्रों में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए अलर्ट

जिले में डेंगू और मलेरिया तेजी से अपने पैर पसारने लगा है। गुरुवार को आई रिपोर्ट में 28 डेंगू के मरीज मिले थे। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने प्रभावित...

संवेदनशील क्षेत्रों में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए अलर्ट
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतFri, 11 Nov 2022 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

पीलीभीत। जिले में डेंगू और मलेरिया तेजी से अपने पैर पसारने लगा है। गुरुवार को आई रिपोर्ट में 28 डेंगू के मरीज मिले थे। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने प्रभावित इलाकों मे शिविर आयोजित कर लोगों के सैंपल इकट्ठा किए हैं। बीते 15 दिनों स्वास्थ्य विभाग की अलग- अलग टीमों के द्वारा प्रभावित क्षेत्रों से बुखार से पीड़ित मरीजों के सैंपल लेकर जिला अस्पताल में स्थित लैब में जांच के लिए भेज रही है। जिले में डेंगू और मलेरिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। लोगों को भी सजग रहने की हिदायत जारी की जा रही है।। विभाग की टीमों को शहर सहित प्रभावित क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने के आदेश सीएमओ ने जारी किए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर एंटी लार्वा दवा का छिड़काव करा रही है। जिला मलेरिया अधिकारी राजीव मौर्य ने बताया कि सबसे जायदा मच्छरों का प्रकोप नौगवां पकड़िया और रूपपुर कृपा मे देखा गया। काफी संख्या में घरों मे लार्वा भी देखे जा रहे हैं और उनको नष्ट भी कराया जा रहा है। किसी भी सूरत में घरों या आसपास क्षेत्र में कई दिन तक पानी जमा नहीं होने देने की हिदायत स्थानीय नागरिकों को जारी की जा रही है। जहानाबाद, शेरपुर कला और पूरनपुर में भी घर-घर जाकर टीम सर्वे का कार्य कर रही है। सीएमओ डॉ.आलोक कुमार ने बताया संवेदनशील क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम में जाकर कैंप आयोजित कर रही हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े