Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad s 65th Provincial Conference New Leadership Appointed अभाविप के प्रांत पदाधिकरियों का जोरदार स्वागत, शहर में निकली यात्रा, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsAkhil Bharatiya Vidyarthi Parishad s 65th Provincial Conference New Leadership Appointed

अभाविप के प्रांत पदाधिकरियों का जोरदार स्वागत, शहर में निकली यात्रा

Pilibhit News - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 65वां प्रांत अधिवेशन संपन्न हुआ जिसमें जतिन भारती को प्रांत सह मंत्री बनाया गया। इस अवसर पर नए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। प्रांत मंत्री अंकित पटेल का भव्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 31 Dec 2024 12:30 AM
share Share
Follow Us on
अभाविप के प्रांत पदाधिकरियों का जोरदार स्वागत, शहर में निकली यात्रा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 65वां प्रांत अधिवेशन में जनपद के जतिन भारती को प्रान्त सह मंत्री समेत कई कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। शहर में जोरदार स्वागत यात्रा निकाली गई। पिछले दिनों महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड विश्वविद्यालय के अटल सभागार में अभाविप का प्रांत अधिवेशन संपन्न हुआ। अधिवेशन में नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई। पुनःनिर्वाचित प्रांत मंत्री अंकित पटेल और जनपद पीलीभीत को सात जिम्मेदारियां मिली है। जतिन भारती को प्रांत सह मंत्री, अरुण पांडेय को प्रांत सह एसएफएस संयोजक, प्रिया शर्मा को प्रांत छात्रा कार्य संयोजिका और अरविंद वर्मा, आकाशदीप संधू, कोमल गौतम, कुनाल प्रजापति को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य का दायित्व दिया गया। जनपद में आगमन पर प्रांत मंत्री अंकित पटेल, प्रांत सह मंत्री जतिन भारती एवं अन्य प्रांत पदाधिकारी का भव्य स्वागत किया गया। प्रांत मंत्री अंकित पटेल ने कहा कि छात्र शक्ति की जब भी बात होती है। पीलीभीत संगठन मंत्री प्रदीप चौधरी, पीलीभीत जिला प्रमुख डॉ. गौरव वर्मा, जिला सह संयोजक आयुष मिश्रा, डॉ. सुरेंद्र गंगवार, आलोक सक्सेना, नीतू प्रमोद राजपूत, अर्पित मौर्य आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।