ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतएके 47 की लेंगे जानकारी, योगा भी करेंगे रिक्रूट

एके 47 की लेंगे जानकारी, योगा भी करेंगे रिक्रूट

वर्तमान समय में पुलिस में भर्ती होने वाले सिपाहियों को ट्रेनिंग भी अब अत्याधुनिक तरीके से दी जाएगी। इसके लिए पुलिस के ट्रेनिंग कोर्स में इसी सत्र से काफी बदलाव भी किए गए हैं, ताकि पुलिस अत्याधुनिक...

एके 47 की लेंगे जानकारी, योगा भी करेंगे रिक्रूट
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतSun, 19 Aug 2018 01:29 AM
ऐप पर पढ़ें

वर्तमान समय में पुलिस में भर्ती होने वाले सिपाहियों को ट्रेनिंग भी अब अत्याधुनिक तरीके से दी जाएगी। इसके लिए पुलिस के ट्रेनिंग कोर्स में इसी सत्र से काफी बदलाव भी किए गए हैं, ताकि पुलिस अत्याधुनिक तरीके से प्रशिक्षित होकर अपराध और अपराधियों का सफाया कर सके। यह जानकारी पीलीभीत दौरे पर आए महानिदेशक ट्रेनिंग संजीव गुप्ता ने बातचीत में दी। हिन्दुस्तान से हुई खास बातचीत में डीजी ट्रेनिंग ने कहा कि पुरानी पुलिसिंग और वर्तमान पुलिसिंग में अब काफी अंतर हो गया है। जैसे जैसे टैक्नॉलॉजी बढ़ी है अपराधियों का अपराध करने का तरीका भी काफी बदल गया है यही कारण है कि अब पुलिस को भी अत्याधुनिक तरीके से ट्रेंड करने की जरूरत है। इसके लिए अबकी बार से आरटीसी के कोर्स में कई बदलाव कर दिए गए हैं। अभी यह बदलाव पूरे प्रदेश में एक साथ किए गए हैं। कोर्स में नए पाठयक्रम में अबकी बार साइबर क्राइम के पार्ट को भी जोड़ा गया है चूंकि वर्तमान में साइबर क्राइम भी अपनी पैठ जबरदस्त तरीके से बनाए हुए हैं, ऐसे में नए भर्ती होने वाले सिपाहियों को साइबर क्राइम के बारे में भी जानकारी होना चाहिए, ताकि अपराध पर नियंत्रण किया जा सके। इसके अलावा पीटी के दौरान घोड़ा दौड़ को पाठयक्रम से हटा दिया गया है। नए पाठयक्रम में घोड़ा दौड़ के स्थान पर रिक्रूटों को स्वस्थ रहने के लिए योगा का पाठयक्रम शामिल किया गया है। इतना ही नहीं पुलिस में काफी समय से चल रहे थ्री नॉट थ्री बंदूक की जानकारी को भी पाठयक्रम से हटा दिया गया है। इसकी जगह पर इंसॉस रायफल, एके 47, अत्याधुनिक पिस्टल और रिवॉल्वर की जानकारी को पाठयक्रम में बढ़ा दिया गया है ताकि पुलिसकर्मी इनसे भी परिचित हो और नौकरी के दौरान किसी प्रकार की समस्या न आए। डीजी के मुताबिक इस तरह का आदेश बनाकर प्रदेश की सभी आरटीसी को भेज दिया गया है। जिले में चल रही आरटीसी में वर्तमान बैच के लिए 200 रिक्रूटों को एलॉट किया गया था लेकिन 179 रिक्रूट ही आए हैं शेष रिक्रूट अभिलेखों के बैरीफिकेशन के कारण नहीं आए हैं। डीजी ट्रेनिंग ने किया निरीक्षण: प्रदेश के महानिदेशक ट्रेनिंग ने पीलीभीत पुलिस लाइन पहुंचकर रिक्रूटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रिक्रूटों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को भी जाना। एसपी समेत पुलिस अफसरों को डीजी ने रिक्रूटों को बेहतर सुविधाएं देकर ट्रेनिंग करवाने के निर्देश दिए। लगभग दो घंटे तक निरीक्षण करने के बाद डीजी वापस लौट गए।जिले में इन दिनों रिक्रूटों की ट्रेनिंग चल रही है। यह ट्रेनिंग पुलिस लाइन स्थित आरटीसी (रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर) में की जा रही है। ट्रेनिंग को लेकर पीलीभीत में लखनऊ से महानिदेशक ट्रेनिंग वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजीव गुप्ता पीलीभीत पहुंचे। यहां पुलिस लाइन पहुंचकर डीजी ने सबसे पहले ट्रेनिंग सेंटर को देखा। इसके बाद रिक्रूटों के आवास, बैरक का निरीक्षण किया। मैस में पहुंचकर रिक्रूटों को खिलाए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता भी चेक की। इन सभी जगहों के निरीक्षण के दौरान डीजी पूरी तरह से संतुष्ट दिखे। इसके बाद पुलिस लाइन सभागार में डीजी ने सभी रिक्रूटों के साथ सम्मेलन किया। सम्मेलन के दौरान डीजी ने ट्रेनिंग कर रहे रिक्रूटों से कहा कि वह पूरी मेहनत और ईमानदारी से ट्रेनिंग करें ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। डीजी ने रिक्रूटों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा यह भी कहा कि अगर किसी को कोई ऑफिसियल या व्यक्तिगत समस्या हो तो वह उनको जानकारी दे सकतें हैं, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान कराया जा सके। हालांकि किसी ने भी अपनी कोई समस्या डीजी को नहीं बताई। इसके बाद डीजी ने एसपी और आरआई से रिक्रूटों की ट्रेनिंग के दौरान कोई समस्या न हो इसके लिए ध्यान देने को कहा। यह भी कहा कि पुलिस अफसर खुद भी समय समय पर आरटीसी का निरीक्षण करते रहें और रिक्रूटों को दी जाने वाली ट्रेनिंग की मॉनीटरिंग करें। निरीक्षण करने के बाद डीजी वापस लौट गए। निरीक्षण के दौरान एसपी बालेन्दु भूषण सिंह, सीओ लाइन कमल सिंह, आरआई समेत सभी अफसर मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें