बीसलपुर। हिन्दुस्तान संवाद
दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन भाग लेने जा रहे सिख किसानों को पुलिस ने तीन घंटे तक रोककर निगरानी में रखने के बाद उन्हें छोड़ दिया। किसान आंदोलन में भाग लेने नहीं जा सके।
केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के अहित में जारी किए गए तीन बिलों को वापस लिए जएाने के लिए किसान दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। ताकि किसानों के अहित में जारी किए गए बिलों को वापस लिया जाए, लेकिन सरकार किसानों को दिल्ली तक पहुंचने के लिए पूरी तरह से रोक लगाए हुए है।
सरकार के आदेश पर प्रशासन अलर्ट हो गया है। क्षेत्र से जाने वाले किसानों को रोक रही है। ताकि किसान दिल्ली में हो रहे धरना प्रदर्शन में भाग न लें सके। फिर भी किसान अपने बिलों को वापस कराने के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं। सिख किसानों का एक जत्था दिल्ली के आंदोलन में जा रहा था। जैसी ही पुलिस को इसकी भनक लगी वैसे ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और किसानों को तीन घंटे अपनी निगरानी में रखने के बाद उन्हें छोड़ दिया। इसके बाद किसान दिल्ली आंदोलन में हिस्सा लेने नहीं पहुंच सके।