पहले उपचार कराने की बात कही,बाद में कर दिया इंकार
Pilibhit News - पीलीभीत के सुनगढ़ी क्षेत्र में परवीन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके ससुर रफीक अहमद को ईरिक्शा चालक लियाकत अली ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में रफीक घायल हो गए। जब भीड़ ने चालक को पकड़ा, तो उसने उपचार...

पीलीभीत। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के मोहल्ला नखासा निवासी परवीन पत्नी अकरम ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसके ससुर रफीक अहमद पुत्र सगीर अहमद निवासी मोहल्ला नखाशा के निवासी है। उसके ससुर 19 अगस्त को रात आठ बजे अपनी साइकिल से मेडिकल स्टोर से दवाई लेकर घर की ओर अपनी साइड से वापस आ रहे थे। तभी सामने से आ रहे ईरिक्शा के चालक लियाकत अली पुत्र असगर अली निवासी ग्राम मोहनपुर थाना न्यूरिया ने उसके ससुर की साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे उसके ससुर घायल हो गए। मौके पर एकत्र भीड़ ने ईरिक्शा चालक को पकड़ लियाँ जिस पर ईरिक्शा चालक ने उपचार कराने की बात कह।
कुछ दिनों बाद ईरिक्शा चालक ने उपचार कराने से साफ मना कर दिया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




