लोहे की रॉड से युवक की पिटाई,बचाने आए दंपति को पीटा
थाना जहानाबाद क्षेत्र के गांव निसरा निवासी आरिश ने पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि गांव के ही मोनिश से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसकी...
जहानाबाद। थाना जहानाबाद क्षेत्र के गांव निसरा निवासी आरिश ने पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि गांव के ही मोनिश से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसकी उक्त युवक रंजिश मानने लगा। आरोप है कि 31 जुलाई 2024 की रात दस बजे रंजिश के चलते उक्त युवक ने अपने भाई दानिश, अर्सलान व पिता शकील उर्फ बुद्धा के साथ उसे निसरा अड्डे पर घेर लिया। गालीगलौज करने के बाद डंडों व हाकी से बुरी तरह मारपीट की। मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने बमुश्किल बचाव कराया। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पत्नी नईमा और पुत्र आरिफ को भी आरोपियों ने पीट दिया। लोहे की राड से हमला करने से उसके पुत्र आरिफ के गंभीर चोटें आई। घायलों ने जहानाबाद के बाद जिला अस्पताल पहुंचकर उपचार कराया। पुत्र को गंभीर हालत में बरेली रेफर कर दिया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।