पूरनपुर/लालपुर। हिन्दुस्तान संवाद
ननद के साथ खेत पर बथुआ तोड़ने गई महिला को पड़ोस के गांव के रहने वाले युवक ने बुरी नियत से दबोच लिया। विरोध करने पर आरोपी ने महिला और उसकी ननद की पिटाई लगा दी। किसानों के आने पर आरोपी महिला के आभूषण लूटकर फरार हो गया। शिकायत के बावजूद थाना पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। मामले की तहरीर एसपी को दी गई है।
कलीनगर तहसील क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला अपनी ननद के साथ खेत पर बथुआ तोड़ने गई थी। आरोप है पड़ोस के गांव बिहारीपुर का रहने वाला युवक महिला से छेड़छाड़ करने लगा। महिला और उसकी ननद के विरोध करने पर आरोपी ने दोनों की पिटाई लगा दी। शोर मचाने के बाद आसपास खेतों पर कम कर रहे किसान भी मौके पर पहुंच गए। इसपर आरोपी महिला के सोने के कुंडल व चूड़ियां खींच कर भाग गया। घर पहुंची महिला ने परिजनों के साथ गजरौला थाने पहुंचकर शिकायत की। इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मामले की शिकायत एसपी से की गई है।