ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतबनेगी स्वर्ग सी सुंदर नई तस्वीर घाटी में...

बनेगी स्वर्ग सी सुंदर नई तस्वीर घाटी में...

संस्कार भारती नगर समिति द्वारा गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती की पूर्व संध्या पर एक काव्य गोष्ठी का आयोजन कायस्थ भवन में किया...

बनेगी स्वर्ग सी सुंदर नई तस्वीर घाटी में...
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतThu, 08 Aug 2019 01:17 AM
ऐप पर पढ़ें

संस्कार भारती नगर समिति द्वारा गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती की पूर्व संध्या पर एक काव्य गोष्ठी का आयोजन कायस्थ भवन में किया गया। सर्वप्रथम संस्थाध्यक्ष प्रदीप अंकुर ने एवं महामंत्री राजीव वर्मा ने आगामी श्री राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता की रूप रेखा का प्रस्ताव सदन ने रखा। कई बिंदुओं पर चर्चा के बाद एक आयोजन समिति का गठन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कुलदीप कुमार की वाणी वंदना से हुआ। इसके बाद राजीव वर्मा ने कहा तुलसीदास कवि ऐसे हुए, जिनको जाने सारा संसार ,रामचरितमानस ऐसा लिखा, जिसमें है राम का पूरा जीवन सार। डॉ. अमित कुमार ने कहा तुम तुलसी की चौपाई, तुम सावन की पुरवाई, लगती हो केसर क्यारी, जब लेती हो अंगड़ाई...। उमेश त्रिगुणायत गौमतय ने कहा कि बनेगी स्वर्ग सी सुंदर नई तस्वीर घाटी में, बदल जाएगी हिन्दुस्तान की तक़दीर घाटी में। दफा सत्तर और पैंतीस ए हटाने का नतीजा है, अमन के फूल खिल जायेंगे अब कश्मीर घाटी में...। प्रदीप अंकुर ने कहा भारत के नेता हैं कैसे कैसी इनकी शान, पंगो संगो को ही समझे अपनी ऊंची शान...। अपनी ऊंची शान संसद में ये लड़ जाते , मन्दिर सी संसद की देखो कैसी लाज लजाते...। डॉ. देवेंद्र गोस्वामी ने कहा कि अमन का अध्याय तुमने लिख दिया कश्मीर में, अब नहीं है दाग कोई हिंद की तस्वीर में। हृदय की गहराइयों से अभिनंदन तुम्हारा...। शान से लहराएगा अब तिरंगा कश्मीर में। जीतेश राज नक्श ने कहा मिटा जब लोभ, मोह और काम तुलसी का, बना तब राम के चरणों मे धाम तुलसी का। रमाया राम में खुद को भुलाया दुनिया को, हुआ ऐसे ही नहीं जग में नाम तुलसी का। संजय पाण्डेय गौहर ने कहा इन्हीं पुरहौंसलों में आमजन है ।वतन पे जान दे देने का मन है । हमेशा वार सीनें पर ही करना। हमारे देश को हासिल ये फन है। डॉ. देशबंधु मिश्र ने कहा परवाज जो खलाओ में करते थे दोस्तों अफ़सोस वो परिंदे ही वेपर हैं आजकल। डा. मंजू सिंह ने कहा ठुमक चलत राम चन्द्र बाजत पैजनिया। किलकि किलकि उठति जाए। इस मौके पर सचिन जैसवार , एमएल शर्मा , नीरज राजसक्सेना, प्रेम सागर शर्मा , दीपक सक्सेना , डॉ नीरू सक्सेना , अविनाश चन्द्र मिश्र ने भी काव्य पाठ किया। साकेत सक्सेना , रामजी नाथ सक्सेना,अनिल कमल,अंकुर अग्रवाल, जगदीश सक्सेना, शिवदत्त पांडेय, संजय बरुआ सहित काफी लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें