ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीत67 मरीजों को दी गईं निशुल्क ट्राइसाइकिल

67 मरीजों को दी गईं निशुल्क ट्राइसाइकिल

निशक्तजन सेवा संस्थान द्वारा प्रत्येक माह की 12 तारीख को आयोजित किया जाने वाला हेल्थ कैंप आज स्थानीय अंकुर इंडस्ट्रीज,पूरनपुर रोड,पीलीभीत पर आयोजित किया गया। जिसमें लाभार्थियों की भारी भीड़...

67 मरीजों को दी गईं निशुल्क ट्राइसाइकिल
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतMon, 13 May 2019 12:04 AM
ऐप पर पढ़ें

निशक्तजन सेवा संस्थान द्वारा प्रत्येक माह की 12 तारीख को आयोजित किया जाने वाला हेल्थ कैंप आज स्थानीय अंकुर इंडस्ट्रीज,पूरनपुर रोड,पीलीभीत पर आयोजित किया गया। जिसमें लाभार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी।

कैंप में 283 लाभार्थियों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया था। जिसमें से 169 आंखों के,67 मरीज दांतों के व शेष कान की मशीन तथा के लिए चश्मों के लिए रजिस्ट्रेशन हुए थे।

मोतियाबिंद के 23 मरीज पाए गए, जिनका रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल बरेली ले जाकर निशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा। जहां उन्हें रहने,खाने व चश्मा की व्यवस्था भी निशुल्क कराई जाएगी। 103 मरीजों को चश्मे वितरित किए गए। 67 विकलांग जनों को ट्राई साइकिल उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम में रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के डॉक्टर की टीम में डॉ शकीवउद्दीन सहित अन्य डाक्टर व प्रकाशवीर, तेज नारायण, अनुज सक्सेना, पंकज सक्सेना, पदमा चंद्रा, मीना अग्रवाल, डॉ सी पी पटेल, प्रेम प्रकाश शर्मा, राजकुमारी शर्मा, हरीश कुमार विभु अग्रवाल सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।

रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर साइमा खान का संस्था संरक्षक पदमा चंद्रा ने स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन अनिल कमल ने किया। संस्था अध्यक्ष अमृतलाल ने बताया कि जिन लोगों के हाथ कोहनी के आगे से कटे हैं। वह अपने काम करने योग्य कृत्रिम हाथ लगवाने के लिए, ट्राई साइकिल / व्हील चेयर एवं कानों की मशीन के लिए संस्था सचिव अनिल कमल के मोबाइल नंबर 94580 40592 पर संपर्क करके रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें