ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतखन्ना बाबा आश्रम पर लगी आग से जली किताबें और सामान

खन्ना बाबा आश्रम पर लगी आग से जली किताबें और सामान

रहस्यमय तरीके से धार्मिक स्थल के कमरे में आग लग गई। इससे उसमें रखी धार्मिक पुस्तकें और सामान जलकर नष्ट हो गया। यह आग कैसे लगी या किसी ने लगाई इसको लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने...

रहस्यमय तरीके से धार्मिक स्थल के कमरे में आग लग गई। इससे उसमें रखी धार्मिक पुस्तकें और सामान जलकर नष्ट हो गया। यह आग कैसे लगी या किसी ने लगाई इसको लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने...
1/ 2रहस्यमय तरीके से धार्मिक स्थल के कमरे में आग लग गई। इससे उसमें रखी धार्मिक पुस्तकें और सामान जलकर नष्ट हो गया। यह आग कैसे लगी या किसी ने लगाई इसको लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने...
रहस्यमय तरीके से धार्मिक स्थल के कमरे में आग लग गई। इससे उसमें रखी धार्मिक पुस्तकें और सामान जलकर नष्ट हो गया। यह आग कैसे लगी या किसी ने लगाई इसको लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने...
2/ 2रहस्यमय तरीके से धार्मिक स्थल के कमरे में आग लग गई। इससे उसमें रखी धार्मिक पुस्तकें और सामान जलकर नष्ट हो गया। यह आग कैसे लगी या किसी ने लगाई इसको लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने...
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतSun, 28 Oct 2018 01:24 AM
ऐप पर पढ़ें

रहस्यमय तरीके से धार्मिक स्थल के कमरे में आग लग गई। इससे उसमें रखी धार्मिक पुस्तकें और सामान जलकर नष्ट हो गया। यह आग कैसे लगी या किसी ने लगाई इसको लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। इस मामले में आश्रम के महंत ने पुलिस को तहरीर दी है।

यह मामला थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र की ग्राम पंचायत चतीपुर के गांव नरायनपुर गोबिंदपुर में स्थित खन्ना बाबा स्थल का है। इस आश्रम पर पिछले कुछ समय से गांव बंजरिया के रहने वाले सर्वेश कुमार देखभाल रहते हैं। बताते हैं कि वह शुक्रवार की रात ही रोजाना की तरह आश्रम के कमरे को ताला लगाकर चले गए थे। उनके पीछे उस कमरे में किसी तरह आग लग गई। इस आग से उसमें रखी धार्मिक पुस्तकें और विस्तर, चारपाई सहित सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। इसकी जानकारी मिलने पर काफी संख्या में लोग वहां पहुंच गए। ग्रामीणों ने देखा कि कमरे में ताला लगा रहा फिर भी उसके अंदर आग लग गई। वहां बिजली कनेक्शन न होने पर आग कैसे लगी इसको लेकर सभी हैरत में हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले सुल्तानपुर चौकी इंचार्ज ने यहां के बाबा को रात के समय आश्रम पर न रुकने के लिए कहा था। पुलिस के प्रति लोगों में आक्रोश देखा गया। इसकी सूचना पर गढ़वा चौकी इंचार्ज रंजीत सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाया और सही जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मामले में महंत सर्वेश कुमार सहित कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर को पुलिस को तहरीर दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें