ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतन्यूरिया में शपथ के बाद बच्चों ने की सफाई

न्यूरिया में शपथ के बाद बच्चों ने की सफाई

हिन्दुस्तान अखबार की ओर से जिले भर में चलाई जा रही मुहिम मां कसम हिन्दुस्तान स्वच्छ रखेंगे हम, का सफर शहर से गांव की तरफ आगे बढ़ रहा है। इसी कड़ी में कस्बा न्यूरिया स्थित मदर जुबैदा हायर सेकेंडरी...

न्यूरिया में शपथ के बाद बच्चों ने की सफाई
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतFri, 22 Sep 2017 12:10 AM
ऐप पर पढ़ें

हिन्दुस्तान अखबार की ओर से जिले भर में चलाई जा रही मुहिम मां कसम हिन्दुस्तान स्वच्छ रखेंगे हम, का सफर शहर से गांव की तरफ आगे बढ़ रहा है। इसी कड़ी में कस्बा न्यूरिया स्थित मदर जुबैदा हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य ने स्वच्छता मुहीम के बारे में बताया। उन्होंने मां कसम हिन्दुस्तान स्वच्छ रखेंगे हम, की शपथ दिलाई। शपथ के बाद स्कूली छात्र-छात्राओं ने झाड़ू उठाकर स्कूल के ईद गिर्द साफ सफाई कर दूसरों को भी प्रेरित किया। गुरुवार सुबह 11 बजे मदर जुबैदा हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रधानाचार्य आफताब अहमद ने शपथ दिलाई। उसके बाद स्कूली बच्चों ने हाथ में झाड़ू उठाकर स्कूल के आसपास साफ सफाई कर दूसरों को भी साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया। स्कूली बच्चों ने कस्बे के लोगों से घर के बाहर कूड़ादान रखने के लिए भी प्रेरित किया। दूसरी तरफ शपथ से पहले प्रधानाचार्य ने हिन्दुस्तान की स्वच्छता को लेकर चल रही मुहिम के बारे में स्कूली बच्चों को जानकारी देने के साथ बच्चों को साफ सफाई के महत्व के बारे में भी बताया। प्रधानाचार्य ने कहा कि गन्दगी से अनेकों बीमारियों के फैलने का अंदेशा बना रहता है। इसीलिए इंसान को निरोग जीवन व्यतीत करने के लिए साफ सफाई पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। इसके साथ प्रधानाचार्य ने हिन्दुस्तान की मुहिम की प्रसंशा करते हुए कहा इस मुहिम से जुड़ने के बाद छात्र-छात्राएं अपने आस पास के क्षेत्र में फैली गंदगी को दूर करने के लिए दूसरों को भी प्रेरित करेंगे, ताकि क्षेत्र में फैली गन्दगी दूर हो सके। इस मौके पर प्रधानाचार्य आफताब अहमद के अलावा स्कूल प्रबन्धक अब्दुल शहवाज, आफताब अहमद, एजाज अहमद, अशोक, मो उमर, जितेंद्र शुक्ला, नीतू सोनकर, शबीना बी, रमनदीप कौर, रवि कुमार, राबिया, शहनीला समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें