सर्वे में निकल कर सामने आए 360 हाइड्रोसील के मरीज
फाइलेरिया मरीजों के लिए चलाए गए सर्वें में जिले में 360 हाइड्रोसील के मरीज सामने आए थे। सभी को चिहिंत करने के बाद उनका डाटा एकत्र किया गया है। सभी...

फाइलेरिया मरीजों के लिए चलाए गए सर्वें में जिले में 360 हाइड्रोसील के मरीज सामने आए थे। सभी को चिहिंत करने के बाद उनका डाटा एकत्र किया गया है। सभी मरीजों के लिए जिला अस्पताल में विशेष कैंप लगाया जा रहा है। इसमें मरीजों का फ्री आपरेशन सोमवार से किया जाएगा। आपरेशन के लिए मरीजों को सूचना भेजी गई है।
मलेरिया विभाग की ओर से 22 नवंबर से सात दिसंबर तक फाइलेरिया मरीज को खोजने के लिए अभियान चलाया गया था। इसमें फाइलेरिया मरीजों के साथ ही हाइड्रोसील के मरीज भी चिहिंत किए गए थे। इन मरीजों का पूरा विवरण दर्ज किया गया था। अब ऐसे मरीजों का जिला अस्पताल में कैंप लगाकर आपरेशन किया जाएगा। सीएमओ डा. आलोक कुमार ने बताया सर्वे के दौरान पूरे जिले से 360 मरीज मिले थे। आज जिला अस्पताल में 15 से 20 मरीजों का आपरेशन किया जाएगा। इसके बाद 22 मार्च को कैंप लगाया जाएगा। शेष मरीजों के लिए हर माह कैंप का आयोजन होगा। मरीजों को सूचना भेजी गई है।
यहां इतने मिले थे हाइड्रोसील के मरीज
अमरिया क्षेत्र में 10, ललौरीखेड़ा क्षेत्र में 12, न्यूरिया क्षेत्र में 15, बरखेड़ा क्षेत्र में 57, बीसलपुर में 15, बिलसंडा में 115, पूरनपुर में 50, भरतपुर हजारा में 16, माधोटांडा में 35, कुर्रैया में 17 और शहर क्षेत्र में 18 मरीज मिले थे।
