ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतत्योहारों में कोई नई परंपरा न डालें

त्योहारों में कोई नई परंपरा न डालें

आगामी मोहर्रम, दुर्गा पूजा और दशहरा आदि त्यौहारों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बुधवार को न्यूरिया में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक एसडीएम पूर्णिमा सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर सीओ सदर...

त्योहारों में कोई नई परंपरा न डालें
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतThu, 14 Sep 2017 12:25 AM
ऐप पर पढ़ें

आगामी मोहर्रम, दुर्गा पूजा और दशहरा आदि त्यौहारों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बुधवार को न्यूरिया में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक एसडीएम पूर्णिमा सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर सीओ सदर योगेन्द्र कुमार भी मौजूद रहे। बैठक में न्यूरिया के अलावा मझोला, धनकुना समेत कई गांवों के सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे। एसडीएम सदर पूर्णिमा सिंह ने थाना न्यूरिया के त्यौहार रजिस्टर को पढ़ा। इसके बाद सभी सम्भ्रांत लोगों से आगामी त्यौहारों को लेकर चर्चा की। उन्होंने सभी से अपील की कि त्यौहारों में कोई भी नई परम्परा न डालें। त्यौहारों को आपसी सौहार्द के साथ सकुशल मनाएं। इसके बाद एसडीएम ने त्यौहारो पर कस्बे ब गांवो में साफ-सफाई को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। मोहर्रम में ताजियों को मोहल्लों में घुमाने के दौरान बिजली के लटकते तारों की समस्या को लेकर चर्चा की। सीओ सदर कहा त्यौहारों में पुलिस प्रशासन से सम्पर्क बना रहे। मामला संदिग्ध लगने पर तत्काल पुलिस को सूचना देकर मदद करें। थाना प्रभारी निरीक्षक जसपाल सिंह ग्बाल ने सभी लोगो का धन्यवाद कहा। आगामी त्यौहारो को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील की। इस दौरान नगर पंचायत न्यूरिया के हिलाल अहमद, अब्दुल फय्युम, अजय गोयल, डा. मुन्ने खान, ग्राम प्रधान धनकुना डा. रईस अहमद, हाजी अलीम ख़ान, शराफत हुसैन, राकेश चन्द्र गुप्ता, राम निवास अग्रवाल, दीपक जिंदल, सलीम इदरीसी, राम चन्द्र, दीपक रॉय, कुलदीप, मो. जफर, रामू गुप्ता, वीरेंद्र मो. जफर, अफजाल अहमद आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें