16.31 लाख लाभार्थी मुफ्त राशन का ले रहे लाभ
जार से अधिक लाभार्थियों को मुफ्त राशन का लाभ दिया जा रहा है। इन लाभार्थियों को उचित दर के विक्रेताओं से राशन उपलब्ध कराने का काम किया गया। एनएफएसए...

पीलीभीत। खाद्य विभाग की ओर से जिले भर के 16 लाख 31 हजार से अधिक लाभार्थियों को मुफ्त राशन का लाभ दिया जा रहा है। इन लाभार्थियों को उचित दर के विक्रेताओं से राशन उपलब्ध कराने का काम किया गया। एनएफएसए (नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट) और पीएमजीकेवाई(प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना) के माध्यम से जिलेभर के पात्र राशनकार्डधारकों को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया गया। केंद्र और राज्य सरकार से महीने में राशन दिया जाता है। कार्डधारकों को प्रति यूनिट के हिसाब से राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। मुफ्त में तेल, चना, नमक समेत अन्य खाद्यान्न उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिले में खाद्य विभाग की ओर से तीन लाख 75 हजार कार्डधारक हैं, जिसमें 16 लाख 31 हजार 131 लाभार्थियों को राशन दिया जा रहा है। इन लाभार्थियों को 884 उचित दर के विक्रेताओं के माध्यम से राशन दिया गया। महीने भर में दो बार राशन मिलने से कार्डधारकों में खुशी है। मुफ्त योजना दिसंबर से मार्च तक के लिए लागू की गई थी। अब सरकार के विवेक पर निर्भर करता है। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रितेश चंद्रा ने बताया कि तीन लाख 75 हजार कार्डधारक हैं। इसमें 16 लाख 31 हजार 131 यूनिट हैं। प्रति यूनिट के हिसाब से कोटेदार से राशन दिया जा रहा है।
--
