ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतसाइकिल चलाते समय अचानक तालाब में गिरा 10 साल का मासूम, डूबकर मौत 

साइकिल चलाते समय अचानक तालाब में गिरा 10 साल का मासूम, डूबकर मौत 

पीलीभीत में कॉलोनी के ही तालाब में डूबकर 10 वर्षीय  मासूम की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भिजवाया। मासूम की मौत के बाद परिजन गमजदा है। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम...

साइकिल चलाते समय अचानक तालाब में गिरा 10 साल का मासूम, डूबकर मौत 
Dinesh Rathourपीलीभीत। हिन्दुस्तान संवादTue, 27 Apr 2021 04:35 PM
ऐप पर पढ़ें

पीलीभीत में कॉलोनी के ही तालाब में डूबकर 10 वर्षीय  मासूम की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भिजवाया। मासूम की मौत के बाद परिजन गमजदा है। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम छत्रपति शिवाजी कॉलोनी निवासी 10 वर्षीय अर्पित राठौर पुत्र घनश्याम राठौर सोमवार शाम को घर से साइकिल चलाने के लिए निकला था घर के समीप ही एक तालाब में वह अचानक डूब गया। जब तक परिवार के लोग और आसपास के गांव में कुछ समझ पाते,तब तक वह गहरे पानी मे चला गया। इसके बाद आसपास के लोगों ने किसी तरह उसको बाहर निकाला और जिला अस्पताल लेकर गए।

जिला अस्पताल में चिकित्सक ने जांच के दौरान उस को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने शव को मोर्चरी में रखवा कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर सुनगढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक कॉलोनी के ही आदर्श पब्लिक स्कूल में कक्षा 4 का छात्र था। मासूम की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक अपने परिवार में तीसरे नंबर का था। इंस्पेक्टर सुनगढ़ी श्रीकांत द्विवेदी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े