कोरोना तो गया लेकिन लोग कमजोर रह गए; कोविड मरीजों पर भारी पड़ रहा वायरल बुखार
- कानपुर में मौसमी वायरल बुखार के मरीज काफी बढ़ गए हैं। डॉक्टरों के मुताबिक ऐसे मरीज जिन्हें पहले कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ था, वो ठीक होने में बाकी मरीजों से ज्यादा समय ले रहे हैं।
तीन-चार साल पहले कोविड की चपेट में आए मरीजों के लिए मौसमी वायरल बुखार आफत बन गया है। खासकर वो ज्यादा परेशान हैं जिनका सीटी स्कोर 16 या उससे ऊपर था। बुखार के साथ-खांसी-जुकाम और सांस फूलने की दिक्कत सामने आ रही है। ऐसे मरीजों को ठीक होने में बाकी से ज्यादा समय लग रहा है। कानपुर के हैलट, चेस्ट, उर्सला समेत तमाम अस्पतालों की ओपीडी में रोजाना पोस्ट कोविड के 70 से 80 मरीज पहुंच रहे हैं। इनमें से 50 फीसदी 40 से 45 साल तक की आयु वर्ग के हैं।
43 वर्षीय नौकरी पेशा संजय महीने भर से बलगम वाली खांसी और सांस की समस्या से परेशान हैं। साढ़े तीन साल पहले वह कोविड की चपेट में आए थे। इसी तरह 56 साल की मधु को भी साढ़े तीन साल पहले कोविड हुआ था। वायरल की चपेट में आईं तो ठीक होने में लगभग दो हफ्ते लग गए।
कोरोना वैक्सीन पर विवाद के बीच जिम करते युवक की मौत, वाराणसी में घटना, VIDEO आया सामने
उर्सला अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. शैलेंद्र तिवारी का कहना है कि सांस लेने में दिक्कत व सांस फूलने, लंबे समय तक बलगम के साथ खांसी वाले मरीजों की केस हिस्ट्री खंगाली जा रही है। वायरल की चपेट में आने के बाद लंबे समय तक राहत न मिलने वालों में ज्यादातर पोस्ट कोविड मरीज हैं। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ प्रो. डॉ. एसके गौतम के अनुसार पोस्ट कोविड मरीज अगर वायरल की चपेट में आ रहे हैं तो उन्हें पूरी तरह स्वस्थ होने में महीने भर से भी ज्यादा समय लग रहा है।
कोरोना मरीजों के फेफड़ों पर अब भी असर
मुरारी लाल चेस्ट हॉस्पिटल के विभागाध्यक्ष डॉ. संजय वर्मा के अनुसार वायरल को देखते हुए सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है। कोविड को मात देकर बचे लोग खासकर अलर्ट रहें। ओपीडी में रोज ऐसे मरीज आ रहे हैं जिन्हें चेस्ट संबंधी दिक्कत वायरल होने के बाद हुई। इनमें युवा भी हैं। कोरोना से ठीक तो हो गए लेकिन उनके फेफड़े को हुई क्षति का असर अब भी है।
डॉक्टरों की सलाह, इन बातों पर करें अमल
- धूल और भीड़ वाले स्थान पर मास्क जरूर लगाएं
- सांस लेने में दिक्कत या दम फूलने की अनदेखी न करें
- बलगम संग खांसी लंबे समय से है तो ठीक से इलाज कराएं
- अगर किसी दवा का इस्तेमाल करते हैं तो उसे नियमित रूप से लें
- प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएं, नशे से दूर रहें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।