Hindi NewsUP NewsPassenger lit a cigarette in flight at Lucknow airport, panic as soon as the alarm rang

लखनऊ एयरपोर्ट पर फ्लाइट में यात्री ने सुलगाई सिगरेट, अलार्म बजते ही मचा हड़कंप

लखनऊ एयरपोर्ट पर फ्लाइट में यात्री ने सिगरेट सुलगा दी। इससे फायर अलार्म बज उठे। इससे हड़कंप मच गया। विमान में सवार सभी यात्री घबरा गए। प्लेन के क्रू ने कैप्टन के निर्देश पर यात्री कुलदीप को विमान से उतार दिया।

Deep Pandey लखनऊ, ज्ञान प्रकाशTue, 19 Aug 2025 08:45 AM
share Share
Follow Us on
लखनऊ एयरपोर्ट पर फ्लाइट में यात्री ने सुलगाई सिगरेट, अलार्म बजते ही मचा हड़कंप

लखनऊ एयरपोर्ट पर हाई सिक्योरिटी अलर्ट है। इसके बावजूद लखनऊ-मुम्बई फ्लाइट का एक यात्री माचिस-सिगरेट समेत विमान में पहुंच गया और टॉयलेट में सिगरेट सुलगा ली। तुरंत फायर अलार्म बज उठे। इससे हड़कंप मच गया। घटना 16 अगस्त की है। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 2492 उड़ान भरने को तैयार थी। यह दिन में 2:05 बजे उड़ान भरने के बाद मुम्बई एयरपोर्ट पर शाम 4:37 बजे लैंड करती है। एक सहयात्री ने बताया कि एक यात्री कुलदीप सिंह अपनी पत्नी अंशु और पुत्र ध्रुव के साथ यात्रा कर रहा था। बोर्डिंग खत्म होते ही वह सीट से उठकर चला गया। थोड़ी ही देर में फायर अलार्म बजने लगा।

केबन क्रू टॉयलेट की ओर दौड़ पड़े। यात्री घबरा गए कि कहीं आग तो नहीं लग गई। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार कुलदीप किसी तरह माचिस का मसाला वाला हिस्सा और तिल्ली भीतर तक ले जाने में सफल रहा था। उसे सिगरेट की तलब लगी तो प्लेन के टॉयलेट में पहुंच कर सुलगा ली। उसे अंदाजा नहीं था कि जरा से धुएं पर फायर अलार्म बज जाएंगे। आनन-फानन में क्रू सदस्यों ने टॉयलेट का दरवाजा खटखटा कर यात्री को बाहर बुलाया। इसके बाद पायलट को इसकी सूचना दी। प्लेन के क्रू ने कैप्टन के निर्देश पर कुलदीप को विमान से उतार दिया। उसके साथ यात्रा कर रहा परिवार ऐसे में खुद ही कुलदीप के साथ उतर गया। यात्री के साथ चेकइन बैगेज भी था। उसे भी उतार दिया गया।

ये भी पढ़ें:पत्नी से नाराज युवक 2 मासूम बेटियों को यमुना नदी में फेंक कर खुद भी कूदा
ये भी पढ़ें:पूजा पाल ने सपा के PDA के खिलाफ भाजपा की मुहिम को दे दी नई धार

एयरपोर्ट की सुरक्षा जांच पर उठे सवाल

स्वाधीनता दिवस के चलते सुरक्षा सख्त थी। फिर ज्वलनशील पदार्थ तो दूर की बात, सिक्योरिटी चेक में 100 मिली से ज्यादा पानी या तरल पदार्थ भी ढूंढ़कर निकलवा दिया जाता है। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि हाई सिक्योरिटी अलर्ट में तो तीन स्तरों पर जांच हो रही है। विमान में प्रवेश से पहले सेकंड लैडर प्वाइंट जांच भी की जा रही है। फिर भी माचिस कैसे पकड़ में नहीं आई।