Pakistan will fight for its existence CM Yogi roared at pak nefarious activities पाक अपने वजूद के लिए जूझेगा, दुनिया सामने कराह रहा, पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर गरजे CM योगी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsPakistan will fight for its existence CM Yogi roared at pak nefarious activities

पाक अपने वजूद के लिए जूझेगा, दुनिया सामने कराह रहा, पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर गरजे CM योगी

सीएम योगी ने नापाक हरकतों पर पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है। सीएम योगी ने कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों की वजह से अपने वजूद को जूझेगा। उन्होंने कहा कि पाक दुनिया के सामने कराह रहा है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 11:13 AM
share Share
Follow Us on
पाक अपने वजूद के लिए जूझेगा, दुनिया सामने कराह रहा, पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर गरजे CM योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला है। योगी ने नापाक हरकतों पर पाकिस्तान को लताड़ लगाई है। सीएम योगी ने कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों की वजह से अपने वजूद को जूझेगा। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकियों ने शरारत की, जिसका पीएम मोदी के संकल्प और जवानों की बहादुरी से करारा जवाब दिया गया। सीएम ने पाकिस्तान को बेशर्म बताया और कहा कि आतंकी गतिविधियों में उसकी सीधी भागीदारी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अब अपने वजूद के लिए जूझता नजर आएगा। भारत हर हाल में विजयी है और रहेगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये बातें महाराणा प्रताप की जयंती के दौरान शुक्रवार को लखनऊ में कहीं। उन्होंने कहा कि हर भारतवासी ने पाकिस्तान को सबक सिखाने की ठान ली थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। आज पाकिस्तान दुनिया में अलग-थलग पड़ चुका है और कराहता हुआ नजर आ रहा है।

पाकिस्तान सीधे तौर पर आतंकवाद में शामिल

सीएम योगी ने पाकिस्तान के बेशर्मीपूर्ण रवैये पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भारत की कार्रवाई में मारे गए आतंकवादियों के जनाजे में पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारियों और राजनीतिज्ञों की मौजूदगी दुनिया की आंखें खोलने वाली है। यह साबित करता है कि पाकिस्तान न केवल आतंकवादियों को संरक्षण देता है, बल्कि सीधे तौर पर आतंकवाद में शामिल भी है। अब पाकिस्तान अपने वजूद के लिए जूझ रहा है।

सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों से रहें सावधान

मुख्यमंत्री ने देशवासियों से अपील की कि वे भारतीय सेनाओं का मनोबल बढ़ाएं और सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों से सावधान रहें। उन्होंने कहा कि हर भारतवासी की जिम्मेदारी है कि हम अपनी सेनाओं के साथ खड़े हों और शरारतपूर्ण कार्रवाइयों को बेनकाब करें। केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में हमें एकजुट होकर कार्य करना है। सीएम योगी ने जोर देकर कहा कि भारत हर हाल में विजयी है और रहेगा। मुख्यमंत्री ने पूरे उत्तर प्रदेश की ओर से भारतीय सेनाओं के साथ मजबूती से खड़े होने का संकल्प दोहराया।

ये भी पढ़ें:दु:साहस करने वालों के मंसूबे को मिनटों में चकनाचूर कर देती है यूपी पुलिस : सीएम
ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर के बाद योगी का आया रिएक्शन, महाना भी जयकार लगाते निकले सड़क पर

आज महाराणा प्रताप की वीरता हमें नई प्रेरणा देती है

मुख्यमंत्री ने महाराणा प्रताप की वीरता को याद करते हुए कहा कि उनकी जयंती आज के चुनौतीपूर्ण समय में नई प्रेरणा देती है। उन्होंने हल्दीघाटी की ऐतिहासिक लड़ाई का उल्लेख किया, जहां महाराणा ने वनवासियों और गिरिवासियों की सेना के साथ अकबर की विशाल सेना को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य राकेश सिंह और मानवेंद्र सिंह को चौराहे के सुंदरीकरण के लिए बधाई दी गई। उन्होंने कहा कि ये चौराहा महारणा प्रताप सिंह चौराहे के नाम से जाना जाएगा। सीएम योगी ने बताया कि 1998 में उन्होंने ही इस चौराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना का प्रस्ताव दिया था। लखनऊ, गोरखपुर और प्रयागराज में तीन मूर्तियां स्थापित की गई थीं, जिनका उद्घाटन कल्याण सिंह और राजनाथ सिंह जैसे नेताओं ने किया था।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |