Hindi NewsUP Newspainter was murdered by lover; crime was hatched after watching Crime Patrol. What was the girlfriend plan?
प्रेमी से कराई पेंटर की हत्या, क्राइम पेट्रोल देखकर रची थी खौफनाक साजिश, प्रेमिका का क्या था प्लान?

प्रेमी से कराई पेंटर की हत्या, क्राइम पेट्रोल देखकर रची थी खौफनाक साजिश, प्रेमिका का क्या था प्लान?

संक्षेप: यूपी के मुरादाबाद जिले में पेंटर की हत्या का खुलासा हो गया है। टीवी शो क्राइम पेट्रोल देखकर यह साजिश उसी गांव की युवती ने अपने पिता और भाइयों को हत्या के झूठे आरोप में फंसाकर जेल भिजवाने और इसके बाद प्रेमी से शादी करने के लिए रची थी।

Mon, 22 Sep 2025 12:02 PMDeep Pandey लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

यूपी के मुरादाबाद में पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गुरैठा गांव के पेंटर की हत्या में खुलासा हो गया है। यह साजिश उसी गांव की युवती ने अपने पिता और भाइयों को हत्या के झूठे आरोप में फंसाकर जेल भिजवाने और इसके बाद प्रेमी से शादी करने के लिए रची थी। एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि स्वाति का प्रेम प्रसंग मनोज से था। पिता और भाइयों के विरोध से तंग आकर उसने प्रेमी संग योजना बनाई। टीवी शो क्राइम पेट्रोल देखकर उन्होंने तय किया कि किसी की हत्या कर उसे पिता और भाइयों पर थोप दिया जाए। इसके बाद पिता-भाई जेल चले जाते और दोनों शादी कर लेते।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इसी साजिश के तहत रविवार को योगेश मौके पर मिला और आरोपियों ने उसे पकड़कर पहले गला दबाया, फिर ईंट से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। पाकबड़ा पुलिस ने रविवार रात हुई मुठभेड़ के दौरान युवती के प्रेमी मनोज और उसके ममेरे भाई मंजीत को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में आरोपी मनोज के पैर में गोली लगी है।

ये भी पढ़ें:महिला, उसकी बेटियों के साथ पड़ोसी की गंदी करतूत, बाथरूम जाते बनाया वीडियो, फिर..

गुरैठा गांव का पेंटर योगेश कुमार (22) बीते रविवार शाम घर से साइकिल पर निकला था और अगले दिन सुबह उसका शव गांव के बाहर कब्रिस्तान मार्ग पर झाड़ियों में मिला। इसके बाद योगेश के मोबाइल से यूपी 112 पर कॉल कर बताया गया कि उसे गांव के शोभाराम और उसके बेटे कपिल व गौरव पीट रहे हैं। इसी आधार पर केस भी दर्ज हो गया, लेकिन पुलिस जांच में तीनों निर्दोष निकले। जांच आगे बढ़ी तो खुलासा हुआ कि शोभाराम की बेटी स्वाति ने ही प्रेमी मनोज और उसके ममेरे भाई मंजीत के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी।

मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपी

रविवार रात सूचना पर पुलिस ने नया मुरादाबाद में घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही मनोज और मंजीत ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में मनोज के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा, जबकि मंजीत भागते समय पकड़ लिया गया। घायल मनोज को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां पूछताछ में उसने अपराध कबूलते हुए कहा योगेश से उसकी कोई दुश्मनी नहीं थी। उसने सिर्फ अपनी प्रेमिका के कहने पर उसकी हत्या की।

Deep Pandey

लेखक के बारे में

Deep Pandey
दीप नरायन पांडेय, डिजिटल और प्रिंट जर्नलिज्म में 13 साल से अधिक का अनुभव। यूपी के लखनऊ और वाराणसी समेत कई जिलों में पत्रकारिता कर चुके हैं। लंबे समय तक प्रिंट मीडिया में कार्यरत रहे। वर्तमान में लाइव हिन्दुस्तान की यूपी टीम में हैं। राजनीति के साथ क्राइम और अन्य बीटों पर काम करने का अनुभव। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |