ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशएडीएम के आश्वासन पर ग्रामीणों का खत्म हुआ आमरण अनशन

एडीएम के आश्वासन पर ग्रामीणों का खत्म हुआ आमरण अनशन

पडरौना। निज संवाददाता कसया तहसील क्षेत्र के सखवनिया बुजुर्ग के टोला लंगडी...

एडीएम के आश्वासन पर ग्रामीणों का खत्म हुआ आमरण अनशन
हिन्दुस्तान टीम,पडरौनाSat, 23 Oct 2021 03:43 AM
ऐप पर पढ़ें

पडरौना। निज संवाददाता

कसया तहसील क्षेत्र के सखवनिया बुजुर्ग के टोला लंगडी बाजार के ग्रामीणों का आमरण अनशन दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह पौने छह बजे एडीएम देवीदयाल वर्मा के आश्वासन पर समाप्त हुआ। एडीएम ने एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई करने का भरोसा दिया।

सखवनिया बुजुर्ग के लंगरी बाजार निवासी इम्तियाज खान व प्रियरंजन के नेतृत्व में ग्रामीण छह सूत्रीय मांगों को लेकर कलक्ट्रेट पर गुरुवार सुबह से आमरण अनशन प्रारंभ किया। ग्रामीणों की मांग है कि गांव के हल्का लेखपाल व कानूनगो को हटाया जाय और उनके खिलाफ जांच कराई जाय।

लंगडी टोला बाजार में खाद गड्ढे की जमीन को किसी अन्य लेखपाल व कानूनगो से पैमाइश कराकर अतिक्रमण से मुक्त किया जाय। सार्वजिनक जमीन पर अवैध निर्माण करने के आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराकर कार्रवाई की जाय। दूसरे दिन ग्रामीणों को एडीएम ने एक सप्ताह में सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन देते हुए आमरण अनशन समाप्त कराया। इस दौरान पुरुषोत्तम दुबे, ज्वाहिर मद्धेशिया, जाकिर, निकेश जायसवाल, अमरनाथ, बाबूलाल गुप्ता, गुड्डू जायसवाल, स्वामीनाथ, शंकर, रामवृक्ष आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें