ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रविवार को आयोजित टीईटी केंद्रों पर आयोजित हुआ टीकाकरण कैंप

रविवार को आयोजित टीईटी केंद्रों पर आयोजित हुआ टीकाकरण कैंप

kushinagar - 91 फ्रंटलाइन वर्करों को दिया गया बूस्टर डोज - 2619


रविवार को आयोजित टीईटी केंद्रों पर आयोजित हुआ टीकाकरण कैंप
हिन्दुस्तान टीम,पडरौनाMon, 24 Jan 2022 03:41 AM
ऐप पर पढ़ें

पडरौना। निज संवाददाता

जिले में रविवार को अवकाश होने के बाद भी टीईटी की आयोजित 24 परीक्षा केंद्रों सहित 216 जगहों पर कैंप आयोजित कर 23096 लोगों को टीकाकरण किया गया। इसमें 91 फ्रंटलाइन वर्करों को बूस्टर डोज दिया गया जबकि 2619 किशोरों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली।

जिले में एक सप्ताह से शत प्रतिशत लोगों के टीकाकरण के लिये डीएम एस राजलिंगम, सीडीओ अनुज मलिक हर दिन समीक्षा कर रही हैं। इसके साथ ही राजस्व कर्मियों को निर्वाचक नामावली से नाम चेक करने बाद पोर्टल पर चेक करना है कि दोनों डोज लगा हैं या नहीं। अगर डोज नहीं लगा है तो इसकी फीडिंग करायी जा रही है। इसके बाद इन लोगों को प्रेरित कर टीकाकरण कराया जा रहा है। जिले में अभी तक 4092930 लोगों ने कोविड वैक्सीन की डोज ले चुके हैं। इनमें 2544519 ने पहली तथा 1537856 ने दूसरी डोज ली है। इसी प्रकार से 10555 लोगों ने बूस्टर डोज ली है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें