ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशपीपा पुल का हिस्सा धंसने से 24 घंटे से आवागमन बंद

पीपा पुल का हिस्सा धंसने से 24 घंटे से आवागमन बंद

खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। जिले के उत्तरी छोर पर स्थित खड्डा क्षेत्र के ग्राम...

पीपा पुल का हिस्सा धंसने से 24 घंटे से आवागमन बंद
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पडरौनाMon, 14 Mar 2022 03:41 AM
ऐप पर पढ़ें

खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद।

जिले के उत्तरी छोर पर स्थित खड्डा क्षेत्र के ग्राम सभा भैसहा घाट के बड़ी गंडक नदी तट पर बने पीपा पुल का अगला हिस्सा शनिवार की शाम नदी के दबाव से धंस जाने के कारण 24 घंटे से आवागमन बाधित है। सूचना देने के बाद भी अब तक विभागीय अफसरों ने मरम्मत नहीं शुरू कराई है। इससे स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने नव निर्वाचित विधायक समेत पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से पीपा पुल मरम्मत कराकर आवागमन बहाल कराने की मांग की है।

खड्डा रेताक्षेत्र क्षेत्र के ग्रामीणों को सीधा संपर्क मार्ग मुहैया कराने के उद्देश्य से विधायक जटाशंकर त्रिपाठी की पहल पर भैंसहा घाट के बड़ी गंडक नदी पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा तीन खंड में पीपापुल का निर्माण कराया गया है। पीपा पुल निर्माण के बाद रेतावासी मात्र 10 किमी की दूरी तय कर इस रास्ते भैंसहा होकर खड्डा आने-जाने लगे, लेकिन शनिवार की शाम वाल्मीकि गंडक बैराज से अत्यधिक पानी नदी में छोड़े जाने से नदी के जलस्तर में वृद्धि हो गई और पानी के दबाव से पीपापुल का अगला हिस्सा ध्वस्त हो गया। इससे दोनों तरफ का आवागमन बाधित है तो इस पुल के रास्ते रेताक्षेत्र में जा रहे लोगों को वाहन लेकर मजबूरन बिहार के रास्ते रेताक्षेत्र में जाना पड़ रहा है। वहीं, पुल ध्वस्त होने के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पीपा पुल का मरम्मत कार्य शुरू नहीं हो सका है।

इससे रेतावासी दिक्कतों का सामना करते हुए नाव से या बिहार के रास्ते खड्डा आ-जा रहे हैं। विधायक जटाशंकर त्रिपाठी का कहना है कि पीपा पुल मेरी महत्वाकांक्षी योजना में से एक थी। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को मरम्मत के लिए कहा गया है। अगर इसमें वह लापरवाही करते है तो उनके खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई कराई जाएगी। वहीं, नव निर्वाचित विधायक विवेकानंद पांडेय ने कहा कि रेतावासियों की सुविधाओं को देखते हुए तत्काल प्रभाव से पीपा पुल की मरम्मत कराई जाएगी। फिलहाल पीपा पुल की मरम्मत शुरू कराने का निर्देश पीडब्ल्यूडी के अफसरों को दे दिया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें